Advertisement

विकास के साथ पोल डांस करेंगी शिल्पा, एंटरटेनमेंट की रात में दिखेगा जलवा

बिग बॉस 11 में विकास गुप्ता और शि‍ल्पा शि‍ंदे की नोकझोंक तो सभी ने देखी लेकिन अब आप इनका नया रूप शो 'एंटरटेनमेंट की रात' में देख सकते हैं ज‍हां ये दोनों पोल डांस करते दिखेंगे...

शो में शि‍ल्पा शि‍ंदे और विकास गुप्ता शो में शि‍ल्पा शि‍ंदे और विकास गुप्ता
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 18 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 7:46 PM IST

बिग बॉस 11 में विकास गुप्ता और शि‍ल्पा शि‍ंदे की नोकझोंक तो सभी ने देखी लेकिन अब आप इनका नया रूप शो 'एंटरटेनमेंट की रात' में देख सकते हैं ज‍हां ये दोनों पोल डांस करते दिखेंगे.

मिड डे की खबर के मुताबिक शिल्पा, विकास के साथ इस शो में पोल डांस करती हुई नजर आएंगी. कलर्स के ऑफिशियल ट्विटर इस शो का एक प्रोमो भी शेयर किया गया है.

Advertisement

बिग बॉस खत्म होने के बाद फैंस निराश, बोले- बर्बाद हो जाएंगे

आ रही खबरों के मुताबिक शो में एक टास्क के दौरान शिल्पा को पोल डांस होगा और शो के होस्ट बलराज स्याल की रिक्वेसट पर विकास गुप्ता भी शिल्पा को ज्वाइन करते दिखें.

शिल्पा के भाई को सलमान ने कहा 'साले साहब', झेंप गए विकास गुप्ता

बता दें कि इस शो में विकास और शिल्पा के साथ अर्शी खान और पुनीश शर्मा भी नजर आएंगे. शो की सेकेंड रनर अप रही एक्ट्रेस हिना खान ने इस शो में जाने से मना कर दिया. खबरों की मानें तो हिना अपनी को कंटेस्टेंट रहीं शिल्पा से दोबारा मिलना नहीं चाहती हैं इसलिए वो इस शो में नजर नहीं आईं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement