Advertisement

Bigg Boss 12: घर से भागकर सिंगर से मिलने पहुंची थी ये फैन, अब बनी कंटेस्टेंट

bigg boss 12 में इस बार कॉमनमैन भी फुल पॉवर के साथ आने वाले हैं. चैनल ने भारत के सबसे विवादित रियलिटी शो का प्रोमो जारी किया है.

ब‍िग बॉस कॉमनर जोड़ी ब‍िग बॉस कॉमनर जोड़ी
ऋचा मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 12 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 10:45 AM IST

Bigg Boss 12 : पॉपुलर र‍ियल‍िटी ड्रामा बिग बॉस 12 में इस बार बड़े-बड़े सेलेब्स नजर आने वाले हैं. कई धमाकेदार कॉमनर जोड़‍ियां भी. अब तक कॉमनर्स को सेलेब और फैन भले ही हल्के में ले रहे थे, लेकिन सामने मेकर्स की ओर से जारी प्रोमो में ये बात सामने आ गई है कि इस बार कॉमनमैन भी फुल पॉवर के साथ आ रहे हैं. प्रोमो में फैन और सेलेब की जोड़ी द‍िखाई गई है.  

Advertisement

प्रोमो की माने तो शो में ब‍िहार के किसी मशहूर स‍िंगर और उनकी फैन की जोड़ी नजर आएगी. हालांकि ये कौन है अभी इसका खुलासा नहीं हो पाया है. प्रोमो में फैन अपने बारे में जानकारी देते हुए कहती है, "हमारी जोड़ी शो में सबसे अलग होगी. शो में कई बार मां-बेटे, पत‍ि-पत्नी की जोड़ी आ चुकी है. लेकिन पहली बार ऐसा होगा कि शो में फैन और सेलेब्र‍िटी की जोड़ी आएगी." प्रोमो में फैन एक लड़की द‍िखाई है, जो बताती है, "मैं स‍िंगर की इतनी बड़ी फैन हूं कि उनसे मिलने क लिए घरवालों को बिना बताए भागकर यहां आ गई थी." 

इससे पहले चैनल ने एक वीड‍ियो जारी क‍िया था, ज‍िसमें पुल‍िस और व‍कील की पहली जोड़ी का खुलासा किया था. निर्मल सिंह एक पुलिसवाला है जो गलत के साथ गलत और सही के साथ सही करते हैं. उनका गुस्सा उनकी नाक पर रहता है. वहीं बात की जाए निर्मल के जोड़ीदार रोमिल चौधरी की तो वह पेशे से एक वकील हैं. निर्मल, रोमिल के बारे में कह रहे हैं कि वह एक बदमाश किस्म का इंसान है और जज को इस तरह से अपनी बातों में ले लेता है कि जैसे उसी के साथ क्राइम हुआ हो.

Advertisement

प्रोमो देखकर शो फैंस के बीच सजो की दिलचस्पी बढ़ गई है. बता दें कि पहली सेलीब्रिटी जोड़ी का खुलासा सलमान खान ने प‍िछले द‍िनों एक इवेंट में किया था. ये जोड़ी है कॉमेड‍ियन भारती और उनके पत‍ि हर्ष की है. दूसरी कई जोड़ियों के नाम पर कयास हैं. अभी कुछ भी आधिकारिक रूप से सामने नहीं आया है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement