Advertisement

TV पर सलमान खान ने किया बड़ा ब्लंडर, Ex कंटेस्टेंट ने भी किया कंफर्म

Bigg Boss 12 का ख‍िताब दीपिका कक्कड़ ने जीत ल‍िया. लेकिन जब दीपिका, श्रीसंत और दीपक ठाकुर टॉप 3 में शामिल होकर व‍िनर की रेस में आगे बढ़ रहे थे. तब उन्हें एक मुश्क‍िल फैसला लेना पड़ गया. दीपक ठाकुर ने 20 लाख की प्राइज मनी लेते हुए शो को बीच में छोड़ द‍िया.

सलमान खान सलमान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 10:28 AM IST

Bigg Boss 12 का ख‍िताब दीपिका कक्कड़ ने जीत ल‍िया. लेकिन जब दीपिका, श्रीसंत और दीपक ठाकुर टॉप 3 में शामिल होकर व‍िनर की रेस में आगे बढ़ रहे थे, तब उन्हें एक मुश्क‍िल फैसला लेना पड़ गया. दीपक ठाकुर ने 20 लाख की प्राइज मनी लेते हुए शो को बीच में छोड़ द‍िया. सलमान खान ने इस बात की घोषणा भी की, ये अब तक का सबसे बड़ा exit अमाउंट है. लेकिन सलमान खान ने यहां सबसे बड़ी गलती कर दी, इसका खुलासा एक कंटेस्टेंट ने किया.

Advertisement

दरअसल, टॉप 3 कंटेस्टेंट के ल‍िए सलमान ने एक मुश्क‍िल टास्क द‍िया था. एक ब्रीफकेस में अब तक की सबसे बड़ी एग्ज‍िट राश‍ि रखी गई थी. जो भी कंटेस्टेंट बटन दबाकर ब्रीफकेस लेने सबसे पहले पहुंचता, वह शो से बाहर हो जाता. इस ब्रीफकेस में करीब 20 लाख रुपए की राश‍ि थी. सलमान खान की बात सुनने के बाद किसी ने बजर नहीं दबाया. लेकिन थोड़ी देर बाद दीपक ठाकुर ने बजर दबाकर शो बीच में छोड़ द‍िया. सलमान खान ने दीपक को उनके फैसले के लिए बधाई दी और कहा, आपने सबसे बड़ी प्राइज मनी जीती है. लेकिन ये बात गलत है, इसका खुलासा ब‍िग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट प्रीतम ने किया.

प्रीतम स‍िंह ने ट्वीट करते हुए ल‍िखा कि 25 लाख रुपये की प्राइज मनी तो मैं ले गया था. प्रीतम के इस ट्वीट पर श्रीसंत की पत्नी भुवनेश्वरी ने भी ट्वीट करते हुए कहा है कि ये तो क्र‍िएट‍िव टीम की गलती है. मैं खुद इस बात को कह रही थी.

Advertisement

शो बीच में छोड़ने के लिए बोले दीपक

दीपक ठाकुर ने कहा, "मेरा मुकाबला आख‍िर में श्रीसंत और दीपिका जी से था. मुझे मालूम था दोनों ने अपने काम की बदौलत बहुत नाम कमाया है. यही वजह है कि मुझे 80 फीसदी उम्मीद थी मैं जीत सकता हूं. लेकिन अंदर कही पता था सामने वाला मुझसे ज्यादा पावरफुल है. हां अगर बात स‍िर्फ मेरी होती तो मैं फिर पैसों को नहीं चुनता. लेकिन मालूम था मेरे पर‍िवार की माली हालत ठीक नहीं है. पर‍िवार का ख्याल और ज‍िम्मेदारी थी. इसल‍िए आख‍िर में पैसों को लेकर शो को छोड़ना ही सही लगा."

दीपक ने कहा "अपने फैसले से मुझे बहुत खुशी है. पूरा यकीन है कि मेरा परिवार और मेरा गांव इस फैसले के साथ है." बता दें दीपक ठाकुर के शो छोड़ने के फैसले को सलमान खान ने भी सराहा. उन्होंने दीपक को बताया आप वोट‍िंग के ह‍िसाब से तीसरे नंबर पर थे. ऐसे में आपने जो चुनाव किया वो समझदारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement