
कोरोना काल के इस कठिन समय में बुरी खबरों का दौर लगातार जारी है. कहीं से भी किसी की भी मौत की खबरें आ रही हैं. बिग बॉस 12 फेम सौरभ पटेल ने भी कोरोना की वजह से अपने पिता को खो दिया है. गुड़िया हमारी सब पे भारी एक्टर सौरभ पिता की मौत से सदमें में हैं. उन्होंने अपने दुख को सोशल मीडिया पर बयां किया है.
सौरभ ने अपने मम्मी-पापा और परिवार के साथ तस्वीर साझा करते हुए लिखा- 'मेरे पापा इस दुनिया में नहीं रहे. शायद वो मेरे पापा कम दोस्त ज्यादा थे. मैं आप सभी को सिर्फ इतना कहना चाहता हूं दिल से प्लीज अगर आप बिंदास घूम रहे हैं या आपके घरवाले कहीं जाने के लिए बोल रहे तो प्लीज उन्हें जाने मत दीजिए क्योंकि जान है तो जहान है. ये वो टाइम है जिसमें पैसा सोर्स कुछ काम नहीं आ रहे हैं. मेरे अपने पापा को अपनी आंखों के सामने इस दुनिया से जाते देखा है और मेरे पास सब कुछ था'. सौरभ ने पापा के जाने का दर्द तो बांटा ही साथ ही लोगों को भी चेताया कि वे इसे हल्के में ना लें.
सौरभ आगे लिखते हैं- 'ऑक्सीजन सिलिंडर, डॉक्टर सोर्स सब कुछ फिर भी नहीं बचा पाया. अनुरोध है घर पर रहो अपनों के साथ जब ऐसा होता है तो दिमाग काम करना बंद कर देता है. आज मैंने अपना बाप नहीं एक दोस्त खोया है. अब कुछ अच्छा नहीं लग रहा है. मैं दुनिया में कुछ भी बन जाउं कुछ अच्छा कर लूं पूरी दुनिया तारीफ कर ले पर वो खुशी नहीं मिलती थी, जितनी मेरे पापा खुश होते थे तब उन्हें देखकर मुझे जो खुशी मिलती थी वो मैं बता नहीं सकता'.
12 घंटे एंबुलेंस में घूमकर ढूंढा बेड पर...
सौरभ पटेल ने वीडियो भी शेयर कर लोगों से आग्रह किया है कि वे घर पर रहें और सुरक्षित रहें. उनका वीडियो में भी यही बात दोहराई है कि स्थिति बहुत खराब हो चुकी है, लोग कीड़े-मकौड़ों की तरह मर रहे हैं. उन्होंने बताया- 'हमने 12-12 घंटे एंबुलेंस में घूमकर बेड ढूंढा, बेड नहीं है अस्पतालों में, बहुत लोगों के पास ऑक्सीजन नहीं है. प्लीज घर पर रहें'.
पिछले 24 घंटे का ये है आंकड़ा
मालूम हो कि कोरोना वायरस बेहद तेजी से देश में अपने पैर पसार रहा है. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के साढ़े तीन लाख से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं. जबकि 2812 मरीजों की मौत हो चुकी है. देश में फिलहाल 28 लाख 13 हजार से ज्यादा एक्टिव कोरोना केसेज हैं.