Advertisement

बिग बॉस ने द‍िया ऐसा टास्क, कंटेस्टेंट का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

'बिग बॉस 12' में दिवाली फेस्ट‍िवल की धूम शुरू हो गई है. घर में द‍िवाली का मेला लगने के बाद घरवालों को विश‍िंग वेल का सरप्राइज द‍िया गया है. यहां पर घर के हर सदस्य को अपनी ए‍क इच्छा बतानी है. 

दीप‍िका दीप‍िका
ऋचा मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 03 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 9:04 PM IST

'बिग बॉस 12' में दिवाली फेस्ट‍िवल की धूम शुरू हो गई है. घर में द‍िवाली का मेला लगने के बाद घरवालों को विश‍िंग वेल का सरप्राइज द‍िया गया है. यहां पर घर के हर सदस्य को अपनी ए‍क इच्छा बतानी है.  

इस टास्क में सभी घरवाले विशिंग वेल (मन्नत वाले कुएं) के सामने खड़े होकर अपनी मनोकामना सामने रखते हैं. इस दौरान जहां दीपिका अपने पति शोएब को याद करती हैं और भावुक हो जाती हैं तो वहीं, करणवीर अपने बीवी और बच्चों को याद करते हैं. वो कुएं के सामने खड़े होकर उनसे मिलने की कामना करते हैं.

Advertisement

अपनी इच्छा को बयां करते हुए सुरभि राणा भावुक हो जाती हैं और रोने लगती हैं. गौर करने वाली बात ये है कि सुरभि राणा अपने लिए नहीं बल्कि अपने दोस्त दीपक के लिए कामना करती हैं.; सुरभि रोते हुए बिग बॉस के घर के अंदर बने इस कुंए के सामने खड़े होकर दीपक और सोमी के लिए एक रोमांटिक डेट का आयोजन करने के लिए कहती हैं. वो कहती हैं कि दीपक सोमी को बहुत चाहते हैं और वो चाहती हैं कि उनके दोस्त की कामना पूरी हो जाए. वहीं, दीपक भी सोमी के लिए ही विश मांगते हुए दिखते हैं. वो बिग बॉस से कहते हैं कि सोमी जो कुछ भी मांगे उसे पूरा कर दें.

बता दें प‍िछले द‍िनों सपना चौधरी के डांस ने समां बांधा तो वहीं, शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता की घर में हुई एंट्री के बीच हुए रंगोली टास्क ने भी खूब हंगामा किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement