Advertisement

Bigg Boss 12 Weekend ka vaar: सुरभ‍ि राणा बनी गुनहगार, मिली ये सजा

Bigg Boss 12 weekend ka vaar में Salman Khan ने एक बार फिर घरवालों से मुलाकात की. इस दौरान घरवालों को घर का एक व‍िलेन चुनना था, ज‍िसके ल‍िए सभी घरवालों की आपसी सहमत‍ि से ब‍िग बॉस 12 में ट‍िकट टू फ‍िनाले जीत चुकीं सुरभ‍ि राणा का नाम चुना गया.

 सुरभ‍ि राणा सुरभ‍ि राणा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 9:12 PM IST

Bigg Boss 12 weekend ka vaar में Salman Khan ने एक बार फिर घरवालों से मुलाकात की. इस दौरान घरवालों को घर का एक व‍िलेन चुनना था, ज‍िसके ल‍िए सभी घरवालों की आपसी सहमत‍ि से ब‍िग बॉस 12 में ट‍िकट टू फ‍िनाले जीत चुकीं सुरभ‍ि राणा का नाम चुना गया. हालांकि ये सुनकर कंटेस्टेंट सुरभ‍ि राणा काफी नाराज नजर आईं. लेकिन उन्हें टॉर्चर रूम में जाना ही पड़ा.

Advertisement

हुआ यूं कि घरवालों से पूछा गया कि इस हफ्ते घर का व‍िलेन कौन है. ज‍िसके व्यवहार में बदलाव नहीं आया. इस पर सभी ने एक सुर में सुरभ‍ि राणा का नाम लिया. सुरभ‍ि राणा की करीबी दोस्त सोमी खान ने भी कहा, व्यवहार तो श्रीसंत का भी अच्छा नहीं है लेकिन दोनों की तुलना करें तो सुरभ‍ि ज्यादा ज‍िम्मेदार है. इस फैसले के बाद सुरभ‍ि को टॉर्चर रूम में पंच पड़ने शुरू हो गए.

दूसरी तरफ घरवालों की सलमान खान ने एक बार फिर जमकर क्लास लगाई. दरअसल फिनाले से पहले 'बिग बॉस 12' के घर के सदस्य खुद को सबसे आगे रखने की जुगाड़ में लगे हुए है. Bigg Boss 12 weekend ka vaar के स्पेशल एपिसोड में एक टास्क दिया गया, जिसके तहत सभी को आपसी सहमति से एक दूसरे को नंबर 1-7 तक की पोजीशन देनी थी. इस टास्क में खुद को एक नंबर पर रखने की बजाय घरवाले इस काम में जुट गए कि किसे नीचे रखना है. हुआ ये कि घरवालों ने दीप‍िका को नंबर 7 की पोजीशन दे दी और श्रीसंत अपनी बहन का साथ देने के लिए नंबर 6 की पोजीशन पर आ गए.

Advertisement

ये सब देखने के बाद दीप‍िका ने कहा, 'मुझे गर्व है कि मैंने घर में सही फैसले लिए मैं बिना मतलब झगड़ा नहीं कर सकती.' ये सब देखने के बाद सलमान खान ने सबसे सवाल किए कि क्या दीप‍िका आप लोगों को असल में वीक लगती हैं. इस घरवाले अपने जवाब से पलट गए. आख‍िरकार सबने अपनी रैंकिंग को पलटा.

सुरभ‍ि राणा तो इस कदर अपनी बात से पलट गईं कि उन्होंने दीप‍िका इब्राह‍िम को घर का व‍िजेता बता द‍िया. दरअसल, सलमान खान ने सुरभि से घर के विजेता का नाम पूछा. वो यहां अपने पुराने बयान से पलट गईं और दीपिका को व‍िनर बता द‍िया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement