Advertisement

बिग बॉस में खाने पर नहीं थमी लड़ाई,असीम-आरती में चाय पर हुआ झगड़ा

चाय को लेकर अब असीम रियाज और आरती सिंह के बीच झगड़ा हुआ. ये लड़ाई पर्सनल हो गई. इसमें आरती सिंह ने असीम रियाज का विरोध किया. इसमें अमीम ने आरती को मतलबी (Mean) कहा तो आरती को गुस्सा आ गया.

बिग बॉस बिग बॉस
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 09 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 10:57 PM IST

बिग बॉस के घर में खाने को लेकर झगड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार को बिग बॉस के घर में खाने को लेकर सिद्धार्थ शुक्ला और देवोलीना आमने-सामने हो गए थे. इसके बाद सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई की भी जमकर लड़ाई हुई थी.

बुधवार को चाय को लेकर अब असीम रियाज और आरती सिंह के बीच झगड़ा हुआ. ये लड़ाई पर्सनल हो गई. इसमें आरती सिंह ने असीम रियाज का विरोध किया. इसमें अमीम ने आरती को मतलबी (Mean) कहा तो आरती को गुस्सा आ गया. इसके बाद आरती ने कहा कि आप (असीम) भी तो शेफाली बग्गा का परांठा खा गए थे. हालांकि असीम बार-बार आरती से शांत होने के लिए कह रहे थे, लेकिन आरती चुप नहीं हुईं. गुस्से में आरती उठकर किचन में चली गईं और वहीं से असीम को बोलने लगीं. असीम भी उनका जवाब दे रहे थे.

Advertisement
विवादों में क्यों है बिग बॉस?

बिग बॉस शुरू होने के साथ ही विवादों में घिर गया है. बिग बॉस के फैंस हर बार की तरह इस बार भी शो को खूब पसंद कर रहे हैं, लेकिन विरोधी इसका खुलकर विरोध भी कर रहे हैं. माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लोग बिग बॉस एक बार फिर विरोध कर रहे हैं.

ट्विटर पर #BanBigBoss ट्रेंड कर रहा है. लोग बिग बॉस पर अश्लीलता फैलाने का आरोप लगा रहे हैं. यहां यूजर्स केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने शो पर बैन लगाने के लिए कह रहे हैं. ये कोई पहली बार नहीं है जब बिग बॉस का विरोध हो रहा है. इससे पहले शुक्रवार को #जेहादफैलाताबिगबॉस ट्रेंड कर रहा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement