सिद्धार्थ शुक्ला के इस तरह अचानक निधन से पूरी बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री शोक में है. तमाम स्टार्स उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. सिद्धार्थ ने की फेमस शोज में काम किया. उन्हें बालिका वधू से नेम-फेम मिला था.
प्रत्युषा के सुसाइड के बाद सिद्धार्थ लगातार उनके फैमिली से संपर्क में रहे हैं. प्रत्युषा के पिताजी ने आजतक से बातचीत कर बताया कि वे सिद्धार्थ की खबर सुनकर सदमे में हैं. पढ़ें पूरी खबर यहां...
2 सितंबर का दिन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए किसी काले दिन से कम नहीं है. टीवी के टैलेंटेड, हैंडसम और फिटनेस फ्रीक Sidharth Shukla अलविदा कह गए. सिद्धार्थ के परिवार और चाहने वालों के लिए इस क्षति को झेलना बेहद मुश्किल है. सिद्धार्थ शुक्ला के ट्रेनर ने आज तक से बातचीत में एक्टर की मां और उनकी दोस्त शहनाज गिल का हाल बताया है. पढ़ें पूरी खबर यहां...
इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का 40 की उम्र में हार्ट अटैक से निधन हो गया. पूरी इंडस्ट्री सदमे में है. हाल ही में एक्टर के ट्रेनर ने बताया कि कुछ दिनों पहले सिद्धार्थ अच्छा महसूस नहीं कर रहे थे, जिसकी वजह से वह अच्छी तरह एक्सरसाइज भी नहीं कर पा रहे थे. पढ़ें पूरी खबर यहां...
सिद्धार्थ शुक्ला के पोस्टमार्टम खत्म हो चुका है. यह पोस्टमार्टम तीन घंटे चला. सिद्धार्थ के पोस्टमार्टम की रिपोर्ट डॉक्टर्स बना रहे हैं. यह रिपोर्ट शुक्रवार को जारी की जाएगी. कल तक सिद्धार्थ के पार्थिव शरीर को कूपर अस्पताल की कोल्ड स्टोरेज में रखा जाएगा.
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन, दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के घर पहुंच गए हैं. सिद्धार्थ के घर के बाहर वरुण को देखा गया. वरुण धवन संवेदनाएं जताने और सिद्धार्थ के परिवार से मिलने पहुंचे हैं. दोनों ने साथ में फिल्म हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया में काम किया था.
सिद्धार्थ शुक्ला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी कल ही आएगी. सिद्धार्थ के परिवार के सभी सदस्य कूपर अस्पताल से घर लौट गए हैं. सिद्धार्थ का पोस्ट मार्टम हो चुका है. हालांकि रिपोर्ट को कल जारी किया जाएगा.
मुंबई पुलिस का कहना है कि सिद्धार्थ शुक्ला के परिवार ने कहा है कि वह एक्टर का पार्थिव शरीर कल लेंगे. आज की रात सिद्धार्थ के पार्थिव शरीर को कूपर अस्पताल में ही रखा जाएगा. परिवार का कहना है कि वह कुछ रस्मों को निभाना चाहते हैं, जो दिन में ही हो सकती हैं. कल सुबह 10 या 11 बजे सिद्धार्थ का परिवार एक्टर के पार्थिव शरीर को अस्पताल लेने जाएगा. ऐसे में कल ही सिद्धार्थ का अंतिम संस्कार होगा.
एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद इंटरनेट पर उनका एक ट्वीट काफी तेजी से वायरल हो रहा है. यह ट्वीट, सिद्धार्थ शुक्ला द्वारा साल 2017 में किया गया था, जिसमें उन्होंने 'मौत' का जिक्र किया हुआ था. पढ़ें पूरी खबर यहां...
हाल ही में सिद्धार्थ शुक्ला ने ब्रोकेन बट ब्यूटीफुल नामक वेब सीरीज से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी अपना डेब्यू किया था. आइये जानते हैं किन-किन प्रोजेक्ट्स संग जुड़ने वाला था एक्टर का नाम. पढ़ें पूरी खबर यहां...
शहनाज गिल के भाई शाहबाज, गौहर खान, विशाल आदित्य सिंह और रश्मि देसाई के साथ सिद्धार्थ शुक्ला के घर टीवी के कई सेलेब्स पहुंच गए हैं. पोस्टमार्टम के बाद सिद्धार्थ के पार्थिव शरीर को कूपर अस्पताल से उनके घर लेकर जाया जाएगा.
मुंबई के कूपर अस्पताल में 5 डॉक्टरों की टीम सिद्धार्थ शुक्ला का पोस्टमार्टम कर रही है. बताया जा रहा है कि शाम 7 बजे सिद्धार्थ के पार्थिव शरीर को उनके ओशीवाड़ा स्थित घर पर लेकर जाया जाएगा. पुलिस का कहना है कि सिद्धार्थ का अंतिम संस्कार आज नहीं बल्कि कल सुबह या दोपहर में हो पाएगा.
सिद्धार्थ शुक्ला अपनी मां के काफी करीब थे. वे अपनी मां का बहुत ध्यान भी रखते थे. सिद्धार्थ की मौत के बाद सोशल मीडिया पर एक्टर का आखिरी वीडियो वायरल हो रहा है. पढ़ें पूरी खबर यहां...
बिग बॉस की पूर्व कंटेस्टेंट जसलीन मथारू ने कहा, 'मुझसे शादी करोगे सीरियल में मैंने सिद्धार्थ के साथ काम किया था और मुझे नहीं लगता कि उन्हें किसी तरह का स्ट्रेस था या एंग्जायटी थी. वह हंसमुख और मस्तमौला आदमी थे.'
सिद्धार्थ शुक्ला के बचपन के दोस्त कीर्ति कुमार शिंदे ने एक्टर के बारे में बताया, 'मराठा मंदिर थिएटर के पास हम पले-बड़े थे. बचपन में हम सभी उनको मोंटू कहते थे. हम दोनों साथ में खेलते थे. सिद्धार्थ काफी शरारती लड़का था. हम लोग फूटबॉल और क्रिकेट खेलते थे. मैं कहना चाहता हूं कि सिद्धार्थ हाई एनर्जी वाला था. कॉलेज के दिनों में उसने हमें नहीं बताया था कि वह मॉडलिंग और एक्टिंग करेगा. वो कहता था कि बिजनेस में दिलचस्पी है, जो बड़ा होकर बिजनेस करेगा. जब वो मॉडलिंग में गया और वहां से टीवी इंडस्ट्री में गया, तब से उसने फिर पीछे नहीं देखा. मुझे सिद्धार्थ के जाने के बाद बड़ा झटका लगा है.'
बताया जा रहा है कि मुंबई पुलिस की एक टीम सिद्धार्थ के घरवालों से पूछताछ करने वाली है. सिद्धार्थ के घरवालों ने अभी तक किसी भी फाउल प्ले की बात नहीं हुई है. कोई संदिग्ध बात का शक अभी नहीं जताया गया है.
सिद्धार्थ शुक्ला का पोस्टमार्टम कूपर अस्पताल में चल रहा है. बताया जा रहा है कि आज शाम 6 बजे तक इसकी रिपोर्ट सामने आ सकती है. सिद्धार्थ के निधन पर खबर आई थी कि हार्ट अटैक से उनकी मृत्यु हुई है. हालांकि इसमें कोई फाउल प्ले तो नहीं इसके लिए डॉक्टर्स की टीम पोस्टमार्टम कर रही है.
करण कुंद्रा ने सिद्धार्थ शुक्ला की फोटो शेयर करते हुए लिखा, "शॉकिंग, कल रात ही तो हम दोनों फोन पर बात कर रहे थे. हम दोनों ही इंडस्ट्री में कितना अच्छा कर रहे हैं, इस पर बात हो रही थी, यकीन नहीं हो रहा. दोस्त, तुम बहुत जल्दी चले गए. तुम मुझे हमेशा याद आओगे, हमेशा हंसते रहना. बहुत दुखी हूं." पढ़ें पूरी खबर...
सिद्धार्थ शुक्ला का पार्थिव शरीर मुंबई के कूपर हॉस्पिटल में है. उनकी बॉडी का पोस्टमार्टम शुरू हो गया है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट कभी भी आ सकती है.
पुलिस के सोर्स ने बताया- रात 3 से 3.30 बजे के करीब सिद्धार्थ शुक्ला की तबियत थोड़ी खराब हुई थी. उन्हें बैचेनी और सीने में दर्द हो रहा था. उन्होंने अपनी मां को इसके बारे में बताया. सिद्धार्थ शुक्ला की मां ने उन्हें पानी पियाला और उन्हें सुलाया. हालांकि, सुबह सिद्धार्थ शुक्ला उठे ही नहीं.
जानकारी के मुताबिक, सिद्धार्थ शुक्ला के पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी होगी. शाम 6 बजे तक उनका पोस्टमार्टम हो सकता है. सिद्धार्थ के पार्थिव शरीर की दोबारा से जांच की जा रही है.
बी-टाउन इंडस्ट्री के लिए आज कठिन दिन है. बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का 40 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट के चलते निधन हो गया. मुंबई स्थित कूपर अस्पताल ने सिद्धार्थ शुक्ला के निधन की पुष्टि की. इसी बीच फैन्स को सुशांत सिंह राजपूत की भी याद आ रही है. ट्विटर पर #SushantSinghRajput ट्रेंड होने लगा है. पढ़ें पूरी खबर...
बिग बॉस 13 के होस्ट और एक्टर सलमान खान ने सिद्धार्थ के निधन पर दुख व्यक्त किया है. सलमान खान ने ट्वीट कर लिखा- तुम बहुत जल्दी चले गए सिद्धार्थ. तुम्हें हमेशा याद करेंगे. परिवार के प्रति मेरी संवेदनाए.
हमेशा के लिए 'बुझ' गया Bigg Boss का चमकता सितारा, Sidharth Shukla हर साल शो में लाते थे जान
सिद्धार्थ शुक्ला की पीआर टीम ने बयान जारी कर कहा- सिद्धार्थ के जाने से हम भी उतने ही सदमे में हैं, जितना आप सब. आप सभी से रिक्वेस्ट है कि आप इस कठिन समय के दौरान हमारे साथ खड़े रहें और सम्मान करें. सिद्धार्थ की पीआर टीम के रूप में हम विनम्रतापूर्वक मीडिया से विनती करते हैं कि वे सिद्धार्थ के परिवार और प्रियजनों को स्पेस दें. हम सभी दर्द में हैं. जैसे आप शॉक्ड हैं वैसे ही हम भी हैं. हम सभी जानते हैं कि सिद्धार्थ प्राइवेट पर्नस थे. तो प्लीज उनकी प्राइवेसी की रिस्पेक्ट करिए.
अक्षय कुमार ने ट्वीट कर लिखा- सिद्धार्थ शुक्ला के निधन की खबर बहुत दुखद है. मैं उन्हें पर्सनली नहीं जानता था, लेकिन ये दिल तोड़ने वाला है कि इस तरह का यंग टेलेंट इतनी जल्दी चला गया.
बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ शुक्ला के साथ रहे आसिम रियाज भी उनके घर पहुंच गए हैं. बिग बॉस की बात करें तो पहले तो आसिम और सिद्धार्थ की जबरदस्त दोस्ती देखने को मिली थी. फिर उसके बाद दोनों के बीच झगड़े भी देखने को मिले थे. आसिम बिग बॉस 13 के फर्स्ट रनरअप थे तो वहीं सिद्धार्थ शो के विनर बने.
कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने कहा- बहुत शॉकिंग न्यूज है. विश्वास नहीं हो रहा. सिद्धार्थ के लिए हम तो ये ही कहेंगे तुम्हें आगे जाना था दूर क्यों चले गए. सिद्धार्थ को याद करते हैं तो वो ही हंसता हुआ चेहरा, वो हैंडसम पर्सनालिटी नजर आती है.
वहीं एक्टर रजा मुराद ने कहा- सिद्धार्थ को मैंने बिग बॉस में देखा, वो तो प्रेशर लेते ही नहीं थे. वो तो मुंहफट थे. बहुत जोशीले थे. उन्हें जो कहना होता था वो मुंह पर कहते थे. उन्होंने कोई मुखौटा नहीं लगाया था. उनके दिल में जो था वो जुबान पर था.
एक्टर शक्ति कपूर ने कहा कि ये बहुत दुखद खबर है. विश्वास नहीं हो रहा. मुझे जब किसी का आज फोन आया और इस खबर के बारे में बताया तो मैंने उसे गुस्से में कहा कि बिना कंफर्म किए मुझे इस तरह की चीज मत बताया करो. मुझे लगा था कि ये फेक खबर थी. लेकिन जब बाद में मैंने देखा तो मैं बहुत शॉक्ड था. मैं पहली बार किसी टीवी एक्टर का फैन बना तो वो सिद्धार्थ शुक्ला थे. उनका बहुत क्रेज था. इंडस्ट्री को नजर लग गई है.
Sidharth Shukla का इंस्टाग्राम-ट्विटर पर ये था आखिरी पोस्ट, 3 दिन पहले तक थे एक्टिव
सिद्धार्थ शुक्ला का थोड़ी देर पोस्टमार्टम होना है. डॉक्टर शिवकुमार और दूसरे डॉक्टर सिद्धार्थ का पोस्टमार्टम करेंगे. बता दें कि डॉक्टर ने सुबह 10.30 बजे सिद्धार्थ को मृत घोषित किया था. पढ़ें खबर...
मुंबई पुलिस के सोर्स ने बताया- एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के शरीर पर कोई चोट नहीं आई है. जांच के लिए पुलिस सिद्धार्थ शुक्ला के घर पर मौजूद है.
सिद्धार्थ शुक्ला का पार्थिव शरीर अभी कपूर हॉस्पिटल में है. पुलिस ने बताया कि सिद्धार्थ शुक्ला की मौत संदिग्ध नहीं है. परिवार और पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं.
सिद्धार्थ के निधन की खबर के बाद से ही स्टार्स ने उनके घर पहुंचना शुरू कर दिया है. डायरेक्टर विकास गुप्ता भी सिद्धार्थ के घर पहुंचे हैं.
एक्टर समीर सोनी ने भी सिद्धार्थ के निधन पर दुख व्यक्त किया है. समीर ने कहा कि मैं उनको पर्सनली नहीं जानता, लेकिन ये बहुत शॉकिंग न्यूज है. सिद्धार्थ अपने करियर के टॉप पर थे. पिछले साल ही हमने सुशांत को खोया और अब सिद्धार्थ पता नहीं क्या हो रहा है. मैं सदमे में हूं.
सिद्धार्थ शुक्ला के जाने से सना खान बहुत दुखी हैं. वो आजतक से सिद्धार्थ के बारे में बात करते हुए रोने लगीं. सना ने कहा- मैं उन्हें पर्सनली जानती थी, मैंने उनके बारे में कुछ गलत जरूर सुना, यह बहुत ही शॉकिंग है.
एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर बिग बॉस कंटेस्टेंट्स रहे राहुल महाजन ने कहा- सिद्धार्थ का काम बहुत अच्छा चल रहा था. वो बहुत आध्यात्मिक व्यक्ति थे. वो बहुत अच्छे इंसान थे. वो फिजिकली और मेंटली काफी स्ट्रॉन्ग थे. बहुत दयालु इंसान थे. वो अपनी मां से बहुत प्यार करते थे.
Sidharth Shukla Heart Attack Death: बिग बॉस विनर का 40 की उम्र में निधन, शोक में इंडस्ट्री
कॉमेडियन कपिल शर्मा ने ट्वीट कर लिखा- हे भगवान, ये बहुत ही शॉकिंग और दिल तोड़ देने वाला है. परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं. ओम शांति
सिद्धार्थ शुक्ला का यूं अचानक जाना हर किसी के लिए काफी शॉकिंग हैं. हर कोई दुखी है. स्टार्स उनके निधन पर दुख व्यक्त कर रहे हैं.
सिद्धार्थ का हार्ट अटैक से निधन हुआ. गुरुवार को मुंबई के कूपर अस्पताल ने सिद्धार्थ के निधन की पुष्टि की है.
सिद्धार्थ का जन्म मुंबई में 12 दिसंबर 1980 को हुआ था. सिद्धार्थ शुक्ला ने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के तौर पर की थी. साल 2004 में उन्होंने टीवी से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था.