Advertisement

बिग बॉस: अली गोनी बने घर के नए कैप्टन! एजाज-राहुल में हुई तीखी बहस

बिग बॉस के फैन पेज के मुताबिक, अली गोनी घर के नए कैप्टन बन गए. अली की कैप्टेंसी को लेकर ऑफिशियल अभी तक कुछ नहीं आया है. अब घर के नए कैप्टन कौन बनते हैं ये देखना दिलचस्प होगा. वहीं दूसरी तरफ एजाज खान और राहुल वैद्य के बीच माहौल गर्म दिखेगा. दोनों कैप्टेंसी टास्क के दौरान आपस में भिड़ जाएंगे. एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करेंगे. 

अली गोनी अली गोनी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 12:37 PM IST

बिग बॉस 14 में बुधवार के एपिसोड में कैप्टेंसी टास्क हुआ, जो गुरुवार को भी जारी रहेगा. पहले राउंड में राखी सावंत जीतती हैं.अर्शी, राखी और कश्मीरा स्ट्रैटजी बनाते हैं. टास्क के बीच जब तीनों निक्की को घेरने लगते हैं तो बीच बचाव में रुबीना आती हैं. निक्की को बचाने के दौरान रुबीना और अर्शी के बीच काफी बहसबाजी देखने को मिलती है. टास्क आगे बढ़ता है. अब खबरें हैं कि इस बार अली गोनी घर के नए कैप्टन बने हैं.

Advertisement

अली बनें घर के नए कैप्टन!

बिग बॉस के फैन पेज के मुताबिक, अली गोनी घर के नए कैप्टन बन गए. वहीं घर में निक्की तंबोली ने काम करने से मना कर दिया है.  अली की कैप्टेंसी को लेकर ऑफिशियल अभी तक कुछ नहीं आया है. अब घर के नए कैप्टन कौन बनते हैं ये देखना दिलचस्प होगा. 

राहुल-एजाज में जबरदस्त लड़ाई
वहीं दूसरी तरफ एजाज खान और राहुल वैद्य के बीच माहौल गर्म दिखेगा. दोनों कैप्टेंसी टास्क के दौरान आपस में भिड़ जाएंगे. एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करेंगे. 

देखें: आजतक LIVE TV  
 

राहुल बोलेंगे कि मेरी गैर हाजिरी में तेरी मर्दानगी बहुत कूट-कूट कर बाहर आ रही थी. देखा मैंने, औरतों के ऊपर मर्दानगी दिखा रहा था. वहीं एजाज कहते हैं तू भागकर गया. डरपोक है. दूसरों के लिए क्या खड़ा हो रहा, पहले खुद के लिए खड़ा हो. राहुल बोलते हैं कि तू बहुत घटिया आदमी है. अब दोनों की लड़ाई क्या मोड़ लेती है ये देखना होगा.
 

Advertisement

प्रोमो शेयर करते हुए कलर्स के इंस्टाग्राम हैंडल से लिखा गया- डक पार्क में हुई राहुल और एजाज के बीच गरमा-गर्म लड़ाई.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement