Advertisement

जैस्मिन संग शादी को लेकर क्या है अली गोनी का प्लान? बोले रुबीना की सलाह फॉलो करूंगा

सोमवार के एपिसोड कुछ आरजे शो में पहुंचे. एक रेडियो जॉकी ने अली से उनके मैरिज प्लान के बारे में पूछा तो अली ने कहा. उन्होंने कहा कि वो रुबीना की सलाह को फॉलो करेंगे. अली ने कहा- अभी मैरिज प्लान के बारे में कुछ भी नहीं सोचा है. लेकिन जब मैं घर से बाहर निकलूंगा तो अच्छे से समझ पाऊंगा.

अली और जैस्मिन अली और जैस्मिन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 11:53 AM IST

एक्टर अली गोनी और जैस्मिन भसीन के प्यार के चर्चे हर जगह हो रहे हैं. दोनो ने बिग बॉस 14 में एक-दूसर से प्यार को स्वीकार किया है. शो में दोनों एक-दूसरे के लिए हर मोर्चे पर खड़े दिखे. अब शो में अली ने जैस्मिन संग अपनी शादी के प्लान्स पर बात की है. 

क्या है अली के मैरिज प्लान्स?
सोमवार के एपिसोड कुछ आरजे शो में पहुंचे. एक रेडियो जॉकी ने अली से उनके मैरिज प्लान के बारे में पूछा तो अली ने कहा. उन्होंने कहा कि वो रुबीना की सलाह को फॉलो करेंगे. अली ने कहा- अभी मैरिज प्लान के बारे में कुछ भी नहीं सोचा है. लेकिन जब मैं घर से बाहर निकलूंगा तो अच्छे से समझ पाऊंगा. मैं और जैस्मिन अच्छे करीबी दोस्त हैं. लेकिन एक दोस्त होना और रिलेशनशिप में होना दोनों अलग बातें हैं. तो मैं रुबीना की सलाह को फॉलो कर करूंगा. रुबीना ने बताया था कि पहले डेटिंग एक्सपीरियंस करो, फिर एंगेजमेंट फेज और फिर शादी. 
 

Advertisement

जैस्मिन के बारे में बात करते हुए अली ने शो में कहा- मेरे घर में आने का कारण जैस्मिन थी. मैं जब उसे रोते हुए देखा तो मुझसे बर्दाश्त नहीं हुआ. मैंने तुरंत मैनेजर को कॉल किया और कहा कि मैं अंदर जाऊंगा. जब मैं घर में गया और मैं जैस्मिन के चेहरे पर वो खुशी, सुकून देखा तो बहुत अच्छा लगा.
 
बता दें कि जैस्मिन और अली लंबे समय से दोस्त हैं. शुरू मैं दोनों ने अपने रिश्ते को दोस्ती का ही नाम दिया. लेकिन धीरे-धीरे अब दोनों खुलकर अपनी फीलिंग शेयर करते हैं. शो में जैस्मिन अली को सपोर्ट करने के लिए भी गई थीं.
 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement