Advertisement

बिग बॉस: कविता को कैप्टेंसी रेस से बाहर करने के लिए जान ने आजमाए ये ट्रिक, डाला तेल

टास्क में जैस्मिन, कविता , अली गोनी और एजाज के बीच टक्कर देखने को मिलती है. टास्क में चारों दावेदारों को अलग-अलग बॉक्स में बंद कर दिया जाता है. अब जो भी कंटेस्टेंट सबसे ज्यादा समय तक उस बॉक्स में रहेगा, वो नया कैप्टन बन जाएगा.

जान-कविता जान-कविता
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 9:57 AM IST

बिग बॉस 14 के घर में गुरुवार के एपिसोड में बिग बॉस ने कैप्टेंसी टास्क दिया. इस टास्क में जैस्मिन भसीन, अली गोनी, एजाज खान और कविता कौशिक दावेदार थे. इन चारों के बीच ये टास्क हुआ. इस टास्क में चारों पुराने कैप्टेन (जैस्मिन भसीन, अली गोनी, एजाज खान और कविता कौशिक) को बॉक्स में बैठना था. बाकी घरवालों को उन्हें डिस्टर्ब करना था और बॉक्स से बाहर निकालना था.

Advertisement

राहुल वैद्य इस टास्क में संचालक थे. लास्ट बचा कंटेस्टेंट घर का नया कैप्टन बनता. एजाज का प्रतिनिधित्व पवित्रा पुनिया ने किया. टास्क के दौरान घरवालों ने चारों कंटेस्टेंट को निकालने की कोशिश की. अली पहले कंटेस्टेंट थे जो बॉक्स से बाहर आए. 

इस टास्क को लेकर जान बहुत एक्साइटेड थे. और वो कविता कौशिक को बॉक्स से बाहर निकालना चाहते थे. जान ने अपना बेस्ट देने की कोशिश की. उन्होंने कविता के ऊपर तेल की पूरी बोतल डाल दी. और वो लगातार कविता पर स्प्रे करते नजर आए. अली गोनी भी कविता पर स्प्रे कर रहे थे. पूरे टास्क में निक्की ने जान को बहुत रोकने की कोशिश की, लेकिन जान माने नहीं. वो बोलते हैं कविता कैप्टन नहीं चाहिए, लाल मिर्च लेकर आ...

बता दें कि टास्क शुक्रवार को भी जारी रहेगा. इस टास्क में अब जैस्मिन और कविता रेस में बनी हुई हैं.
 
 
क्या था पूरा टास्क?

Advertisement

टास्क में जैस्मिन, कविता, अली गोनी और एजाज के बीच टक्कर देखने को मिलती है. टास्क में चारों दावेदारों को अलग-अलग बॉक्स में बंद कर दिया जाता है. अब जो भी कंटेस्टेंट सबसे ज्यादा समय तक उस बॉक्स में रहेगा, वो नया कैप्टन बन जाएगा. अब घर के दूसरे कंटेस्टेंट्स को भी कुछ पॉवर दी गई हैं. वे अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को सपोर्ट भी कर सकते हैं और वे किसी को परेशान भी कर सकते हैं.

 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement