Advertisement

राहुल वैद्य ने कॉन्सर्ट में गाया सिद्धार्थ शुक्ला का फेवरेट गाना, एक्टर को किया डेडिकेट

राहुल वैद्य का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में राहुल एक कॉन्सर्ट में परफॉर्म करते हुए नजर आ रहे हैं. राहुल यहां सिद्धार्थ शुक्ला की याद में उनका फेवरेट गाना गा रहे हैं और एक्टर को डेडिकेट कर रहे हैं.

राहुल वैद्य और सिद्धार्थ शुक्ला राहुल वैद्य और सिद्धार्थ शुक्ला
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:59 AM IST
  • राहुल ने सिद्धार्थ को किया याद
  • ये था सिद्धार्थ का फेवरेट गाना
  • राहुल वैद्य ने गाया सिद्धार्थ का फेवरेट गाना

टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के निधन से हर कोई सदमे में है और नम आंखों से उन्हें याद कर रहा है. बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट और फेमसकेसिंगर राहुल वैद्य ने सिद्धार्थ शुक्ला के साथ बिग बॉस के घर में काफी अच्छा टाइम स्पेंड किया था. सीजन 14 में सिद्धार्थ तूफानी सीनियर बनकर घर में गए थे, जबकि राहुल एक कंटेस्टेंट थे. राहुल वैद्य ने अब सिद्धार्थ शुक्ला को उनका फेवरेट सॉन्ग डेडिकेट कर एक्टर को याद किया है. 

Advertisement

राहुल वैद्य ने गाया सिद्धार्थ शुक्ला का फेवरेट सॉन्ग
राहुल वैद्य का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में राहुल एक कॉन्सर्ट में परफॉर्म करते हुए नजर आ रहे हैं. राहुल यहां सिद्धार्थ शुक्ला की याद में उनका फेवरेट गाना गा रहे हैं और एक्टर को डेडिकेट कर रहे हैं. गाना है "कैसे बताएं क्यों तुमको चाहें यारा बता न पाएं..." राहुल के मुताबिक ये सिद्धार्थ शुक्ला का फेवरेट गाना था, जिसे वो अक्सर सुना करते थे.

राहुल वैद्य ने कही ये बात
गाना गाने से पहले राहुल वैद्य बताते हैं कि यह सॉन्ग उनके एक फ्रेंड के लिए हैं, जिन्हें हाल ही में उन्होंने खोया है. राहुल ने कहा, "मैं अपने फेवरेट सिद्धार्थ शुक्ला के बारे में बात कर रहा हूं. मेरे बहुत करीबी दोस्त थे और ये उनका फेवरेट गाना था." इसके बाद राहुल सिद्धार्थ शुक्ला के लिए उनका फेवरेट सॉन्ग गाते हैं और उन्हें डेडिकेट करते हैं. 

Advertisement

Sidharth Shukla का इंस्टाग्राम-ट्विटर पर ये था आखिरी पोस्ट, 3 दिन पहले तक थे एक्टिव

राहुल ने सिद्धार्थ संग फोटो शेयर कर किया याद
राहुल वैद्य ने सिद्धार्थ के निधन के बाद 2 दिन पहले सिद्धार्थ शुक्ला संग बिग बॉस हाउस में बिताए गए अपने कुछ यादगार लम्हों को याद किया. राहुल ने सिद्धार्थ के साथ अपने कुछ फोटो शेयर किए थे. फोटो के कैप्शन में राहुल ने लिखा था, सचमें लफ्ज नहीं हैं, नंब हूं. सिद्धार्थ बहुत जल्दी चले गए. गलत बात है. 

बुझ' गया Bigg Boss का चमकता सितारा, Sidharth Shukla हर साल शो में लाते थे जान

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement