Advertisement

Bigg Boss 14: कैसा होगा फिनाले में सलमान खान का आउटफिट, इस डिजाइनर ने बनाया

सलमान खान की अपीयरेंस हर जगह खास रहती है. फैन्स इस बारे में जानने को भी उत्साहित होंगे कि इस खास मौके पर सलमान खान का आउटफिट कैसा होगा. तो बिग बॉस फिनाले से पहले इसकी झलक सामने आ गई है. डिजाइनर Ashley Rebello ने इस बात का खुलासा कर दिया है कि सलमान खान का गेटअप फिनाले में कैसा होने जा रहा है.

सलमान खान सलमान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 8:33 PM IST

बिग बॉस 14 के फिनाले में धमाल मचने जा रहा है. ढेर सारे एंटरटेनमेंट के बीच कुछ शॉकिंग एलिमेंट्स भी नजर आने जा रहे हैं. टॉप 5 कंटेस्टेंटे्स की डांस परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी. कुछ पुराने कंटेस्टेंट्स भी नजर आएंगे और पुरानी यादें ताजा होंगी. मगर इन सबसे अलग सभी की नजर टिकीं होंगी सुपरस्टार सलमान खान पर. सलमान खान बिग बॉस शो काफी समय से होस्ट कर रहे हैं. सलमान खान की अपीयरेंस हर जगह खास रहती है.

Advertisement

किसने बनाया सलमान का सूट 

फैन्स इस बारे में जानने को भी उत्साहित होंगे कि इस खास मौके पर सलमान खान का आउटफिट कैसा होगा. तो बिग बॉस फिनाले से पहले इसकी झलक सामने आ गई है. डिजाइनर  Ashley Rebello ने इस बात का खुलासा कर दिया है कि सलमान खान का गेटअप फिनाले में कैसा होने जा रहा है. 

Ashley Rebello ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर सलमान खान के डैशिंग व्हाइट कोट की फोटो शेयर कर दी है. कोट का बॉर्डर ब्लैक कलर का है. जरूर ही सलमान खान के फैन्स फिनाले के खास मौके पर उन्हें इस शानदार आउटफिट में देखकर खुश होंगे. वैसे फैन्स को तो उस वक्त का भी इंतजार होगा जब सलमान खान विनर का नाम अनाउंस करेंगे. हर बार सलमान खान विनर का नाम अनाउंस करते वक्त सस्पेंस को और बढ़ा देते हैं और इससे फैन्स की बेकरारी भी काफी बढ़ जाती है. वैसे एविक्शन के दौरान भी सलमान खान का अंदाज यही रहता है.

Advertisement

 

इन तीन कंटेस्टेंट्स में फाइनल की रेस

बता दें कि बिग बॉस 14 में फिनाले का दिन भी कम शॉकिंग नहीं है. फाइनल डे पर भी एविक्शन किया जा रहा है. इसके अलावा ताजा सूत्रों से तो ये भी सुनने में आया है कि राखी सावंत ने 14 लाख रुपए की रकम लेकर बिग बॉस फिनाले से खुद को बाहर कर लिया है. वहीं अली गोनी भी विनर की रेस से कम वोटिंग के कारण बाहर हो जाएंगे और फिनाले की रेस में रुबीना दिलैक, राहुल वैद्य और निक्की तंबोली हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement