Advertisement

अली-जैस्मिन के अफेयर से बेखबर थे एक्टर के भाई, कहा- प्राइवसी का करता हूं सम्मान

अली के भाई अर्सलान गोनी ने जैसली के रिलेशनशिप पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. हालिया इंटरव्यू में बातचीत के दौरान अर्सलान गोनी ने बात करते हुए कहा कि उन्हें ऐसा लगता था कि अली और जैस्मिन मात्र एक अच्छे दोस्त हैं.

अली गोनी संग जैस्मिन भसीन अली गोनी संग जैस्मिन भसीन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 8:18 AM IST

बिग बॉस 14 में अली गोनी और जैस्मिन भसीन की बॉन्डिंग ने सभी का ध्यान आकर्षित किया. दोनों को फैन्स का बेशुमार प्यार भी मिला और जैस्मिन भसीन के बिग बॉस के घर के बार निकलने के बाद भी फैन्स इस जोड़ी को भूले नहीं और उतना ही प्यार दिया. बाद में जब जैस्मिन अली के सपोर्टर के रूप में बिग बॉस के घर में आईं तो एक बार फिर से दोनों का इश्क परवान चढ़ा. हालांकि इस दौरान कपल के बीच कुछ चीजों को लेकर वैचारिक असहमति भी देखने को मिली मगर ये उनके प्यार को कम कर पाने के लिए काफी नहीं थी. अब अली के भाई अर्सलान गोनी ने जैसली के रिलेशनशिप पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Advertisement

हालिया इंटरव्यू में बातचीत के दौरान अर्सलान गोनी ने बात करते हुए कहा कि उन्हें ऐसा लगता था कि अली और जैस्मिन मात्र अच्छे दोस्त हैं. जब वे उनसे आखरी बार मिले दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त थे. मगर बाद में उन्हें दोनों के रोमांस के बारे में पता चला. सोशल मीडिया और शो देख कर उन्हें इस बात का अंदाजा लगा कि दोनों रिलेशनशिप में हैं. मगर अर्सलान ने ये भी कहा कि वे अपने भाई अली की प्राइवसी की रिस्पेक्ट करते हैं और जब उनके भाई अली गोनी इस बारे में उनसे पर्सनली कहेंगे तभी वे मानेंगे. 

 

जैस्मिन के बारे में ये है अर्सलान की राय

जैस्मिन के बारे में बात करते हुए अर्सलान ने कहा कि वो एक शानदार लड़की है और अर्सलान उन्हें पसंद भी करते हैं. मगर उन्हें इस बारे में श्योरिटी नहीं है कि अली और जैस्मिन के बीच में क्या चल रहा है. जब तक कपल उन्हें इस बारे में खुद नहीं बताएंगे तब तक वे इसे नहीं मानेंगे.

Advertisement

बता दें कि अली गोनी बिग बॉस 14 के फिनाले तक का सफर तय कर चुके हैं. भले ही जैस्मिन ने उनका साथ बीच में छोड़ दिया हो मगर इससे इस जोड़ी पर कोई असर नहीं हुआ. अली अपना गेम आगे खेलते गए और जैस्मिन उन्हें बाहर से सपोर्ट करती गईं. कुछ समय के लिए वे अली को सपोर्ट करने घर के अंदर भी आईं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement