Advertisement

BB: एजाज की जिंदगी का सबसे बड़ा राज, सिद्धार्थ से बोले- कोई भी लड़की को मैं अगर देखता...

एजाज सलमान से कहते हैं कि ऐसा कुछ मेरे साथ हुआ कि उस वजह से मैं अब बहुत ऑकवर्ड हो गया हूं. तो सलमान बोलते हैं आप अगर गलत जाओगे तो गलत दिखोगे. वो यहां पर क्यों नहीं बोला एजाज. किस बात से डर रहे हो एजाज. यहां से वॉर होने वाली है.

एजाज खान एजाज खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 10:48 AM IST

बिग बॉस 14 का पहला वीकेंड का वार शनिवार को टेलीकास्ट होगा. वीकेंड का वार के पहले दिन ही सलमान खान कंटेस्टेंट पर तीखे वार करेंगे. वहीं शो में एजाज खान से जुड़े एक राज का भी खुलासा होने वाला है. 

वीकेंड के वार में खुलेगा एजाज का राज
सलमान खान वीकेंड का वार में कंटेस्टेंट को एक वीडियो क्लिप दिखाएंगे. इस वीडियो क्लिप में एजाज खान और सिद्धार्थ शुक्ला बात कर रहे हैं. एजाज सिद्धार्थ से कहते हैं 2011 तक मैं ऐसा था कि कोई भी लड़की को मैं अगर देखता...बहुत बड़ा कांड होते-होते बच गया. 

Advertisement

इसके बाद एजाज सलमान से कहते हैं कि ऐसा कुछ मेरे साथ हुआ कि उस वजह से मैं अब बहुत ऑकवर्ड हो गया हूं. तो सलमान बोलते हैं आप अगर गलत जाओगे तो गलत दिखोगे. वो यहां पर क्यों नहीं बोला एजाज. किस बात से डर रहे हो एजाज. यहां से वॉर होने वाली है.

बता दें कि सलमान ने जो वीडियो दिखाया वो पूरा नहीं था. एजाज सिद्धार्थ को अपना कौन सा राज बता रहे हैं, वो अभी सामने नहीं आया है. 

बता दें कि शो में एजाज खान शुरू में काफी शांत दिखे थे. लेकिन अब वो धीरे-धीरे उभरकर आ रहे हैं. अपने लिए स्टैंड ले रहे हैं. शुक्रवार के एपिसोड में रुबीना दिलैक के साथ भी उनकी काफी बहस हुई थी. दरअसल, 7 चीजों को लेकर रुबीना कंटेस्टेंट्स के साथ ड‍िस्कस कर रही थीं. उनका कहना था कि सलवार-कमीज को एक आइटम के तौर पर गिना जाना चाहिए, हम चप्पलों के सेट को भी तो एक आइटम में काउंट कर रहे हैं. जिसके बाद हिना खान आकर बोलती हैं कि अब से सभी को एक ही चप्पल मिलेगी.

Advertisement

रुबीना से एजाज की बहस
इससे एजाज काफी नाराज हो जाते हैं. एजाज ने साफ तौर पर रुबीना से कहा कि आप क्यों हम पर एहसान कर रही हैं. अगर आपको सभी के लिए आवाज उठानी थी तो आपको सबसे पहले बात करनी चाहिए थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement