Advertisement

BB14: विकास गुप्ता बने घर के नए कप्तान, राखी के भूतिया अंदाज से दहशत में घरवाले

रुबीना दिलैक जब बलून राइड पर गईं तो उन्होंने राखी सावंत और सोनाली फोगाट का सैक फेंक दिया. उनके बाद अर्शी खान बलून राइड पर गईं.

विकास गुप्ता विकास गुप्ता
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 1:17 AM IST

बिग बॉस 14 का शुक्रवार का एपिसोड जबरदस्त ड्रामे और मसाला एंटरटेनमेंट से भरा रहा. शो की शुरुआत ही राहुल वैद्य और अली गोनी की ट्यूनिंग के और ज्यादा मजबूत होने के इशारे से हुई. शो की शुरुआत में ही राहुल वैद्य अली गोनी से ये कहते नजर आए कि उन्हें उनके अलावा और किसी की जरूरत नहीं है. राहुल वैद्य की खेल को लेकर रणनीति में कनफ्यूज हुईं अर्शी खान सीधे तौर पर उनसे ये पूछती नजर आईं कि आखिर उनकी खेल को लेकर रणनीति क्या है?

Advertisement

रुबीना दिलैक जब बलून राइड पर गईं तो उन्होंने राखी सावंत और सोनाली फोगाट का सैक फेंक दिया. उनके बाद अर्शी खान बलून राइड पर गईं. अर्शी खान ने उम्मीद से बिलकुल विपरीत जाकर राहुल वैद्य का सैक फेंका और इसी के साथ विकास गुप्ता घर के अगले कप्तान बन गए. जहां घर के कई सदस्यों को लग रहा है कि अर्शी विकास के साथ बिगाड़े संबंधों को दोबारा ठीक करने की कोशिश कर रही हैं तो वहीं रुबीना दिलैक ने कहा कि उन्हें लगता है कि अर्शी ने बिलकुल ठीक काम किया है.

अभिनव शुक्ला इस मामले को लेकर अर्शी खान को समझाते नजर आए. राहुल वैद्य के सपोर्ट में बने हुए अली गोनी ने घर के सदस्यों से कहा कि विकास को कैप्टन बनाकर अर्शी ने घर के ऊपर न्यूक्लियर बॉम्ब गिरा दिया है. हालांकि कप्तान बनाए जाने की वजह से अर्शी और विकास में एक बार फिर से रिश्ते सुधरते दिखे. दोनों पुरानी बातों को डिसकस करते दिखे और अर्शी ने विकास को पुरानी बातों के लिए सॉरी भी कहा.

Advertisement

राहुल वैद्य और अली गोनी जहां एक दूसरे के साथ मिलकर गेम को आगे बढ़ा रहे हैं वहीं शुक्रवार के एपिसोड में दोनों इस बारे में बातें करते दिखे कि वो निक्की तंबोली और एजाज खान को किसी तरह अपने गेम में शामिल कर सकते हैं या नहीं. हालांकि एजाज ने इस बारे में साफ जवाब देते हुए कहा कि अगर उन्हें घर के नए सदस्यों और अली में से किसी एक को चुनना हुआ तो वह हमेशा अली को ही चुनेंगे.

विकास गुप्ता की कप्तानी शुरु

जैस्मिन और अली का रोमांटिक साइड एक बार फिर से शो में नजर आया जब जैस्मिन ने कहा कि वह किसी भी कीमत पर अली को खोना नहीं चाहती हैं. एजाज खान शो में अर्शी खान के साथ अपने अतीत से जुड़ी कुछ बातें करते दिखाई पड़े. एक नई सुबह में घर के नए कप्तान विकास गुप्ता ने घर के सदस्यों की जिम्मेदारियां बांटीं और इसी बीच राखी सावंत ने साफ किया कि उन्हें राहुल महाजन के साथ बर्तन धोने में कोई दिलचस्पी नहीं है.

राहुल महाजन ने राखी को कहा चीप

इस बात पर नाराज हुए राहुल महाजन ने राखी सावंत और उनकी ऑडियंस को चीप कहा. हालांकि एजाज और शोनाली राखी सावंत की साइड लेते दिखे. अली गोनी और रुबीना दिलैक ने भी राखी सावंत को कंसोल किया. अक्सर एक दूसरे से भिड़ जाने वाले एजाज और जैस्मिन एक बार फिर एक दूसरे से जुबानी बहस करते दिखे. हालांकि अर्शी खान राहुल वैद्य और अली गोनी से अपनी गलतियों के लिए माफी मांगती दिखीं.

Advertisement

राखी सावंत के रवैये से डरे घरवाले

राखी सावंत घर में अचानक से रोती बिलखती नजर आईं जिसके बाद सोनाली फोगाट उन्हें चुप कराती और वजह पूछती दिखीं. हालांकि राखी सावंत का कहना है कि उन्हें खुद नहीं पता कि वो क्यों रो रही हैं. राखी का ऐसा करना उनकी भूत वाली थ्योरी को थोड़ा और वजन देती दिखीं. एजाज खान ने कहा कि वह राखी के अतरंगी रवैये से डरने लगे हैं. राखी सावंत लगातार अजीब बर्ताव करती दिखीं और उन्होंने कहा कि वह 200 साल से उदास हैं.

देखें: आजतक LIVE TV 

ये भी पढ़ें-

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement