सलमान खान शो के दोनों फाइनलिस्ट रुबीना दिलैक और राहुल वैद्य को स्टेज पर बुलाते हैं. इसी के साथ सलमान दोनों का हाथ लेते हैं और रुबीना दिलैक को शो का विनर घोषित करते हैं.
ग्रैंड फिनाले का एपिसोड अब अपने आखिरी चरण पर पहुंच चुका है. टॉप-2 फाइनलिस्ट राहुल वैद्य और रुबीना दिलैक के नाम का ऐलान करने के साथ ही बिग बॉस ने उन्हें घर के सारे लाइट्स बंद करने को कहा. दोनों ने साथ में घर सारे लाइट्स बंद की और मुख्यद्वार से बाहर स्टेज पर आए.
बिग बॉस 14 में सलमान खान द्वारा विनर्स के नाम घोषित करने से पहले वोटिंग लाइन्स को 10 मिनट के लिए खोल दिया गया है. ट्रॉफी के लिए रुबीना दिलैक और राहुल वैद्य आमने-सामने हैं.
सलमान खान ने टॉप-2 फाइनलिस्ट का ऐलान करते हुए निक्की तंबोली के एविक्शन की भी अनाउंसमेंट कर दी है. सलमान टॉप-2 के पहले फाइनलिस्ट का नाम बताते हुए रुबीना दिलैक का नाम लेते हैं. इसके बाद राहुल वैद्य का नाम दूसरे फाइनलिस्ट के तौर पर लेते हैं. वे निक्की को भी बधाई देते हैं कि बिग बॉस के टॉप-3 फाइनलिस्ट में जगह बनाना भी बहुत बड़ी कामयाबी है. जिस लड़की को कोई नहीं जानता था उसे आज पूरी दुनिया जानती है.
चैनल के टीवी शोज के कलाकारों ने डांस परफॉर्मेंस दी. उडारियां, बावरा दिल, छोटी सरदारनी ,बैरिस्टर बाबू, नमक इस्क का शोज के सभी टीवी स्टार्स ने परफॉर्म किया. सभी स्टार्स आखिर में सलमान खान के गाने 'सलामे-इश्क' गाने पर सलमान को ज्वॉइन करते हैं.
अली गोनी और राहुल वैद्य ने 'ये दोस्ती' गाने पर दोस्ती की मिसाल पेश की. उनके परफॉर्मेंस के साथ ही निक्की तंबोली ने भी रंग जमाया. तीनों ने आउटडोर परफॉर्मेंस दी.
सलमान खान और धर्मेंद्र फिल्म शोले के सीन को दोबारा दर्शाते हुए मजेदार सीन क्रिएट करते हैं. सलमान गब्बर बनते हैं तो वहीं धर्मेंद्र फिल्म में अपने वीरु के किरदार को निभाते हैं. राखी सावंत ने भी बसंती यानी हेमा मालिनी बनकर सीन में जान भर दी.
धर्मेंद्र ने शो में अपने मस्ती और मजाक से माहौल को खुशनुमा बनाया. उन्होंने जैस्मीन-अली को प्यार के टिप्स दिए. साथ ही रुबीना-अभिनव को भी हमेशा खुश और साथ रहने का आशीर्वाद दिया. इस बीच वे एक शेर सुनाते हुए हैं- 'मुहब्बत का मुझसे क्यों ये मुझसे गुनाह हो गया, एक पल खुशी की एक पल सजा हो गया'.
बिग बॉस सीजन 14 में अपनी केमिस्ट्री से सभी का दिल जीतने वाले अली गोनी और जैस्मिन भसीन ने फिनाले में बेहतरीन डांस से सभी को इंप्रेस कर दिया. दोनों ने बड़े ही रोमांटिक अंदाज में डांस किया और उनका प्यार अलग ही लेवल पर परवान चढ़ता दिखा.
शो के एंटरटेनमेंट लेवल को और आगे बढ़ाते हुए सलमान ने शो में धर्मेद्र का स्वागत किया. इसी के साथ सलमान ने धर्मेंद्र के साथ अपनी बातों को जारी रखा और फिर उन्होंने शोले फिल्म के सीन को री-क्रिएट किया.
शो में कोरियोग्राफर धर्मेश येलांडे और तुषार कालिया आए. उनके पीछे पीछे डांस दीवाने 3 की कंटेस्टेंट यमुना दाठिया आईं. उन्होंने अपने डांस की प्रतिभा से सलमान को इंप्रेस किया.
राहुल महाजन पूरे शो में अपने डांस की वजह से पॉपुलर रहे. ऐसा नहीं कि उन्हें डांस आती ळै, दरअसल, उन्हें डांस करना नहीं आता जिस कारण सलमान हर बार उनकी टांग खींचते नजर आए हैं. ग्रैंड फिनाले में भी राहुल महाजन को सलमान ने बुलाया और डांस स्टेप दिखाने को कहा. राहुल अपना डांस स्टेप दिखाते हैं जिसपर सभी की हंसी छूट जाती है.
नोरा फतेही ने ग्रैंड फिनाले के शो में अपने डांस परफाफॅर्मेंस से चार चांद लगाए. साकी-साकी से लेकर हाय गर्मी के गाने पर नोरा ने शानदार डांस किया. इसके बाद सलमान खान, सोनाली फोगाट को बुलाते हैं. सोनाली माशाल्लाह गाने पर डांस करती हैं. नोरा फतेही ने भी सोनाली के कदम से कदम मिलाया.
बिग बॉस सीजन 14 में कई बार सीन पलटा गया है. कई नाटकीय मोड़ देखने को मिले हैं. इन ट्विस्ट एंड टर्नस की वजह से देश का सबसे बड़ा रियलिटी शो दर्शकों का लगातार मनोरंजन करता रहा. लेकिन अब फिनाले में तमाम फैन्स को बड़ा झटका लगा है. सबसे बड़ा सीन पलट दिया गया है. ट्रॉफी जीतने की रेस से अली गोनी बाहर हो गए हैं.
रितेश देशमुख ने शो में आने के बाद घरवालों को बिग बॉस का ऑफर सुनाया. बिग बॉस ने घरवालों को 14 लाख रुपये के लिए पांचों फाइनलिस्ट को बजर बजाने को कहा. जो सबसे पहले बजर दबाएगा 14 लाख रुपये उसके होंगे. राखी सावंत ने सबसे पहले बजर दबाया और 14 लाख रुपये जीत गईं. पर इसी के साथ सलमान ने शॉकिंग एविक्शन सुनाया. सलमान ने कहा कि 14 लाख रुपये राखी सावंत के हुए लेकिन ये ऑफर जीतने के बाद वे शो से बाहर हो जाती हैं.
सलमान खान ने शो में राखी सावंत को एक बड़ा सरप्राइज दिया. उन्होंने कहा कि आपने पूरे शो में अपने पति रितेश को मिस किया इसलिए वे आज शो में रितेश को लेकर आए हैं. राखी समेत सभी घरवाले चौंक जाते हैं, पर इससे भी ज्यादा शॉक उन्हें तब लगता है जब वे राखी के पति 'रितेश' नहीं बल्कि बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख को देखते हैं.
ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने बिग बॉस फिनाले में अपने डांस का तड़का लगा दिया है.परदेसिया गाने पर राखी ने ऐसा डांस किया सभी उनकी तारीफ करने को मजबूर हो गए. डांस परफॉर्मेंस में कभी तो जूली की एंट्री होती दिख गई तो कभी एक्ट्रेस ने दमदार डायलॉग्स सुना दिए गए.
माधुरी दीक्षित ने पांचों फाइनलिस्ट का अलग अंदाज में इंट्रोडक्शन करवाया. वे कहती हैं- अगर रुबीना जीतती हैं तो ये जीत हिम्मत की जीत होगी. अली को सबसे ज्यादा उनकी बेमिसाल, जिंदादिली और दोस्ती के लिए याद किया जाएगा. राहुल की जीत- उस हौसले की जीत होगी जो हमें सिखाता है कि जिंदगी अगर हमें दूसरा मौका दे तो उसे अपनी कामयाबी में बदलो. राखी सावंत के लिए माधुरी ने कहा- अगर राखी की जीत होगी तो जीत एंटरटेनमेंट की होगी और एंटरटेनमेंट चाहने वालों की होगी. निक्की तंबोली के लिए माधुरी ने कहा- अगर निक्की की जीत होगी तो ये जीत हर उस इंसान की जीत होगी जो अपनी मर्जी का मालिक है.
शो के ग्रैंड फिनाले में सिर्फ नोरा फतेही ही नहीं बल्कि सोनाली फोगाट ने भी डांस का तड़का लगाया है. उन्होंने टिप-टिप बरसा पानी में जमकर डांस किया. सलमान खान ने भी सोनाली के डांस में साथ दिया.
बिग बॉस 14 के ग्रैंड फिनाले में सलमान और धर्मेद्र ने मिलकर फिल्म शोले का सीन रीक्रिएट किया है. सलमान, हथकड़ियों में बंधे धर्मेंद्र से कहते हैं- गब्बर सिंह अपने आदमियों से कह दो कि वो अपनी बंदूकें नीचे रख दे. इसपर धर्मेंद्र भी मजेदार तरीके से जवाब देते हैं. दोनों मिलकर शो के ग्रैंड फिनाले का एंटरटेनमेंट लेवल बढ़ाते दिखे.
फैन्स इस बारे में जानने को भी उत्साहित होंगे कि इस खास मौके पर सलमान खान का आउटफिट कैसा होगा. तो बिग बॉस फिनाले से पहले इसकी झलक सामने आ गई है. डिजाइनर Ashley Rebello ने इस बात का खुलासा कर दिया है कि सलमान खान का गेटअप फिनाले में कैसा होने जा रहा है. Ashley Rebello ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर सलमान खान के डैशिंग व्हाइट कोट की फोटो शेयर कर दी है. कोट का बॉर्डर ब्लैक कलर का है.
बिग बॉस 14 शुरुआत से ही कई सारे ट्विस्ट्स और टर्न्स देखने को मिल रहे हैं. ये सिलसिला बिगबॉस 14 के फिनाले के दिन तक जारी है. ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बॉस 14 की स्ट्रॉन्गेस्ट कंटेस्टेंट्स में से एक मानी जा रहीं राखी सावंत ने शो क्विट कर दिया है. उन्होंने 14 लाख रुपए लेकर शो छोड़ दिया है और वे बिग बॉस 14 की ट्रॉफी की रेस से बाहर हो गई हैं.
ग्रैंड फिनाले में सलमान खान ने राखी सावंत को चकमा दे दिया. शो में अपने पति रितेश का इंतजार कर रहीं राखी को आखिरकार सलमान ने रितेश से मिलवाया. लेकिन ये वो रितेश नहीं बल्कि रितेश देशमुख थे.
बिग बॉस 14 के ग्रैंड फिनाले की शाम सितारों से सजने वाली है. शो में नोरा फतेही अपने डांस मूव्स और इशारों पर सलमान खान को भी नचाती नजर आएंगी. प्रोमो में सलमान खान नोरा फतेही संग डांस करते देखे जा सकते हैं. इसके अलावा मस्ती करते हुए सलमान शो के मंच से नीचे भी गिर जाते हैं.
शो के टॉप-3 कंटेस्टेंट्स का नाम सामने आ गया है. बिग बॉस खबरी के मुताबिक अली गोनी वोट्स की कमी के कारण एविक्ट हो गए हैं और राखी सावंत ने बिग बॉस द्वारा दिए गए धनराशि के ऑफर को स्वीकार कर ट्रॉफी की रेस से बाहर हो गई हैं. ऐसे में टॉप-3 कंटेस्टेंट्स के नाम में रुबीना दिलैक, राहुल वैद्य और निक्की तंबोली का नाम फाइनल हो गया है.
बिग बॉस 14 का आज वो दिन आ ही गया, जिसका आपको काफी समय से इंतजार था. आज बिग बॉस का ग्रैंड फिनाले है. जिसमें घर के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स शो के फिनाले में धूम मचाते नजर आएंगे. बिग बॉस के घर में दर्शकों द्वारा टॉप 5 कंटेस्टेंट्स चुने गए थे, जिसमें रुबीना दिलैक, अली गोनी, राहुल वैद्य, निक्की तंबोली और राखी सावंत शामिल हैं. इन्हीं पांचों में से एक विजेता होने वाला है. लेकिन उससे पहले आज ये कंटेस्टेंट्स बिग बॉस फिनाले में जमकर मस्ती करने वाले हैं, जहां हमें जैस्मिन और अली का रोमांस देखने को मिलेगा, वहीं राहुल और अली की दोस्ती भी.
बिग बॉस 14 में जिस समय का आपको काफी समय से इंतजार था वो लम्हा आखिर आ ही गया है. जी हां हम बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले की बात करे रहे हैं. आज बिग बॉस 14 का फिनाले है, जिसके टॉप 5 कंटेस्टेंट्स शो के फिनाले में धूम मचाते नजर आएंगे. बिग बॉस के घर में दर्शकों द्वारा टॉप 5 कंटेस्टेंट्स चुने गए थे, जिसमें रुबीना दिलैक, अली गोनी, राहुल वैद्य, निक्की तंबोली और राखी सावंत शामिल हैं. इन्हीं पांचों में से एक विजेता होने वाला है. लेकिन उससे पहले आज ये कंटेस्टेंट्स बिग बॉस शो में अपने अंदाज से धूम मचाने वाले हैं.
पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 14 के ग्रैंड फिनाले बस कुछ ही घंटों दूर है. सीजन के इस आखिरी एपिसोड में जमकर मस्ती और मनोरंजन का तड़का लगने वाला है. जहां एक ओर कंटेस्टेंट्स अपने डांस और ड्रामा का जलवा दिखाने को पूरी तरह से तैयार हैं, वहीं शो में बॉलीवुड के मशहूर सेलिब्रिटीज भी चार चांद लगाने आ रहे हैं. शो के प्रोमो में धर्मेंद्र, रितेश देशमुख और नोरा फतेही को देखा जा सकता है.