Advertisement

बिग बॉस से जाने के बाद एजाज को सबसे ज्यादा मिस करेंगी पवित्रा, शेयर की दिल की बात

पवित्रा एजाज को कितना पसंद करती हैं इस बात का सुबूत हाल ही में एक बार फिर मिला जब शुक्रवार के एपिसोड में पवित्रा ने कहा कि यदि वह एलिमिनेट हो जाती हैं तो वह घर के भीतर के जिस शख्स को सबसे ज्यादा मिस करेंगी वो एजाज होंगे.

पवित्रा पुनिया पवित्रा पुनिया
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:12 AM IST

बिग बॉस सीजन 14 में पवित्रा पुनिया की एजाज खान के साथ केमिस्ट्री बहुत कमाल की रही है. बीच में दोनों का झगड़ा भी हुआ लेकिन एक बात जो घर के तकरीबन सभी कंटेस्टेंट्स ने पवित्रा के बारे में नोट की वो ये थी कि पवित्रा एजाज के प्रति अफेक्शनेट महसूस करती हैं. वहीं एजाज ने भी अपने दिल की बात जुबां पर लाते हुए एक एपिसोड में पवित्रा से कहा कि वह अब उन्हें अलग तरह से देखने लगे हैं.

Advertisement

पवित्रा एजाज को कितना पसंद करती हैं इस बात का सुबूत हाल ही में एक बार फिर मिला जब शुक्रवार के एपिसोड में पवित्रा ने कहा कि यदि वह एलिमिनेट हो जाती हैं तो वह घर के भीतर के जिस शख्स को सबसे ज्यादा मिस करेंगी वो एजाज होंगे. मालूम हो कि पवित्रा इस हफ्ते नॉमिनेट हुई हैं और उन्होंने कहा कि यदि वह घर जाती हैं तो उन्हें बिलकुल भी बुरा महसूस नहीं होगा.

देखें: आजतक LIVE TV 

पवित्रा ने कहा कि यदि वह कुछ वक्त पहले एविक्ट हुई होतीं तो उन्हें शायद बुरा लगता क्योंकि वह तब घर के प्रति लगाव महसूस करने लगी थीं, लेकिन अब ऐसा नहीं है. पवित्रा ने चर्चित अभिनेता के सामने कहा कि इस घर से जिस एक शख्स को सबसे ज्यादा मिस करेंगी वो एजाज ही होंगे. बाद में दोनों एक दूसरे के साथ कुछ अच्छा वक्त बिताते नजर आए जिसमें पवित्रा एजाज का कंधा सहलाती दिखीं जो जख्मी हो गया था.

Advertisement

पवित्रा ने अपने दिल की फीलिंग्स शेयर करते हुए एजाज से पूछा कि क्या वह घर के बाहर उनसे मुलाकात करेंगे? वहीं एजाज भी अपने इमोशन्स पवित्रा के साथ शेयर करते दिखाई पड़े. मालूम हो कि पवित्रा और एजाज के रिश्ते में काफी उतार चढ़ाव बीते कई हफ्तों में देखने को मिला है. घर में आने के बाद जहां एजाज शुरू में पवित्रा से दूरी बनाते नजर आए थे वहीं बाद में उन्होंने पवित्रा से ये वादा तक किया कि वह उन्हें अपने प‍िता से मिलवाएंगे.

ये भी पढ़ें-

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement