Advertisement

बिग बॉस 14: पवित्रा को हराकर जैस्मिन भसीन बनीं घर की नई कैप्टन!

इस हफ्ते जैस्मिन ने घर में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. राहुल वैद्य के साथ झगड़ा सुलझाया, फिर एजाज के साथ भी उनकी दोस्ती दिखी. एजाज ने जैस्मिन के परफॉर्मेंस से खुश होकर उन्हें इस हफ्ते के नॉमिनेशन से भी बचाया है.

जैस्मिन भसीन जैस्मिन भसीन
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 04 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 9:24 PM IST

बिग बॉस के घर में हर हफ्ते कंटेस्टेंट्स को कैप्टन बनने का मौका मिलता है. प‍िछले हफ्ते कव‍िता कौश‍िक के बाद एजाज खान कैप्टन बने थे. अब इस हफ्ते एजाज के बाद घर में दूसरे कैप्टन को चुनने की बारी आ गई है. और खबर है कि इस बार घर में पव‍ित्रा पुनिया को टक्कर देते हुए जैस्मिन भसीन ने कैप्टेंसी का तमगा अपने नाम कर लिया है. 

Advertisement

द खबरी की मानें तो कैप्टेंसी टास्क में जैस्मिन और पव‍ित्रा के बीच मुकाबला था जिसे जैस्मिन ने जीत लिया है. इस टास्क में सबसे पहले निक्की तंबोली बाहर हुईं. उनके बाद बाहर निकले जान कुमार सानू. इसके बाद शार्दुल पंड‍ित बाहर हुए जो कि एजाज खान के बदले खेल रहे थे. फिर कैप्टेंसी की रेस में अभ‍िनव शुक्ला, जैस्मिन और पव‍ित्रा बचे. अभ‍िनव और पव‍ित्रा को पछाड़ते हुए जैस्मिन ने टास्क जीत लिया और वे घर की नई कैप्टन बन गईं. 

घर में हुई अली गोनी की एंट्री 

इसके अलावा बुधवार के एप‍िसोड में घर में जैस्मिन के दोस्त अली गोनी भी नजर आने वाले हैं. इसका प्रोमो भी जारी हो चुका है जिसमें अली को देखकर जैस्मिन इमोशनल होती दिखीं. वे अली से कहती हैं कि उनके आने से अब सब माइंडब्लोइंग होगा. वहीं अली भी जैस्मिन को हिम्मत देते हैं.  

Advertisement

वैसे इस हफ्ते जैस्मिन ने घर में काफी अच्छा प्रदर्शन भी किया था. राहुल वैद्य के साथ झगड़ा सुलझाया, फिर एजाज के साथ भी उनकी दोस्ती होती दिखी. एजाज ने जैस्मिन के परफॉर्मेंस से खुश होकर उन्हें इस हफ्ते के नॉमिनेशन से भी बचाया है. देखा जाए तो ओवरऑल जैस्मिन ने टास्क से लेकर घर के बाकी सदस्यों के साथ बॉन्ड‍िंग बनाने में अपनी ओर से कोई कसर नहीं छोड़ी. फिलहाल, बुधवार के एप‍िसोड में ये खुलासा होगा कि घर का नया कैप्टन आख‍िर कौन बना है.

  


 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement