Advertisement

इम्यूनिटी टास्क में घरवालों के बीच हुई खींचतान, जैस्मिन बोलीं- 'आदमी के नाम पर धब्बा'

जैस्मिन बोलती हैं कि संचालक ये फेयर नहीं है. चार-चार आदमी मत आओ. इसके बाद वो बोलती हैं कि तुम आदमी के नाम पर धब्बा हो. प्रोमो में ये तो साफ नहीं नजर आ रहा है कि जैस्मिन ये किसे बोल रही हैं.

जैस्मिन भसीन जैस्मिन भसीन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 12:51 PM IST

बिग बॉस 14 के अपकमिंग एपिसोड में इम्यूनिटी पाने के लिए कंटेस्टेंट एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देने वाले हैं. प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि इम्यूनिटी टास्क के लिए घर का बंटवारा हुआ है. एजाज-शहजाद सहित दो तीन लोग जैस्मिन के हाथ से कुछ छीनते हुए नजर आ रहे हैं. जैस्मिन बोल रही हैं ऐसे-कैसे छोड़ दूंगी.

इम्यूनिटी टास्क में घरवालों के बीच हुई खींचतान
जैस्मिन बोलती हैं कि संचालक ये फेयर नहीं है. चार-चार आदमी मत आओ. इसके बाद वो बोलती हैं कि तुम आदमी के नाम पर धब्बा हो. प्रोमो में ये तो साफ नहीं नजर आ रहा है कि जैस्मिन ये किसे बोल रही हैं.

Advertisement

वहीं दूसरी तरफ अभिनव निक्की को बोल रहे हैं कि तेरे सामने फाउल हुआ है, तो निक्की बोलती हैं कि क्यों फाउल कर रहे हो. वीडियो शेयर करते हुए कलर्स ने लिखा- इम्यूनिटी पाने के टास्क में, हुई सारी हदें पार! क्या घरवाले हैं इस धमाके के लिए तैयार?

बिग बॉस के घर में हुआ पहला एविक्शन 
बता दें कि शो का पहला एविक्शन हो चुका है. ये एविक्शन वोटिंग के जरिए नहीं हुआ. घर के सीनियर्स ने ये एविक्शन किया. सिद्धार्थ शुक्ला, हिना खान और गौहर खान ने आपसी सहमति से सारा गुरपाल को एविक्ट किया. बिग बॉस ने घर के सभी कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेशन टास्क दिया था. जिसमें निशांत सिंह, राहुल वैघ, शहजाद देओल, सारा गुरपाल, एजाज खान, अभिनव शुक्ला और जान कुमार सानु को सबसे ज्यादा नॉमिनेशन मिले थे. इन्ही में से किसी एक को सीनियर्स को एविक्ट करना था.
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement