Advertisement

बिग बॉस: निक्की को सपोर्ट करना जैस्मिन को पड़ेगा महंगा, टूटेगी अली संग दोस्ती

अली जैस्मीन से कहते हैं कि वो अच्छा गमे खेल रही है और उसे खेलना जारी रखना चाहिए. लेकिन अली ने कहा कि उन्हें जैस्मिन का गेम पसंद नहीं आ रहा है. और इसलिए वे शो में दोस्त नहीं बने रह सकते.

अली जैस्मिन अली जैस्मिन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:58 AM IST

बिग बॉस के घर में बदलते एक्वेशन हमेशा चर्चा में रहते हैं. बुधवार के एपिसोड में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला. अली गोनी जैस्मिन भसीन से कहते पाए गए कि वे शो में उनके दोस्त नहीं हो सकते. ये तब हुआ जब जैस्मिन ने निक्की तंबोली को सपोर्ट किया और राखी-अर्शी-कश्मीरा के खिलाफ दिखीं.

अली ने जैस्मिन से कहा घर में नहीं रह पाएगी दोस्ती 

Advertisement

अली जैस्मीन से कहते हैं कि वो अच्छा गमे खेल रही है और उसे खेलना जारी रखना चाहिए. लेकिन अली ने भी कहा कि उन्हें जैस्मिन का गेम पसंद नहीं आ रहा है. और इसलिए वे शो में दोस्त नहीं बने रह सकते. लेकिन एक बार बाहर होने के बाद वे दोस्त रहेंगे. अली कहते हैं- हमारी दोस्ती बाहर रहेगी. यहां हम अलग-अलग बैठते हैं. मुझे आपकी कंपनी पसंद नहीं आ रही है.

इसी पर जैस्मिन पूछती हैं कि वो ऐसे क्यों बोल रहा है. अली जैस्मिन को अपनी बात समझाने की कोशिश करते हैं और कहते हैं कि वो जैसेमिन के ‘dholkis’ को फेवर करने वाले गेम को पसंद नहीं कर रहे हैं. 

देखें: आजतक LIVE TV  
 

अली कहते हैं- सभी के साथ बैठ, बात कर. लेकिन अपना गेम खेल. किसी और की खातिर लड़ाई मत कर. ऐसा न हो कि किसी तीसरे के लिए तेरे मेरे बीच में कुछ हो जाए. इसी पर जैस्मिन कहती हैं कि कोई तीसरा हमारी रिलेशनशिप को प्रभावित नहीं कर सकता. 

Advertisement

मालूम हो कि जैस्मिन भसीन और अली गोनी बिग बॉस के घर के बाहर से दोस्त है. दोनों की दोस्ती चर्चा में रहती है. शो में अली गोनी जैस्मिन भसीन के लिए ही आए थे. उन्होंने जैस्मिन के लिए शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी. वहीं जैस्मिन भी अली को पसंद करती हैं. 
 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement