Advertisement

Bigg boss 14: अर्शी खान ने लिए रुबीना से पंगे, ना सो पाने की वजह से खूब रोईं जैस्मिन

बिग बॉस के सेट पर घमासान आए दिन बढ़ता ही जा रहा है. हर कोई अपने रंग में आ गया है और हर दिन बिग बॉस में किसी ना किसी का तगड़ा वाला झगड़ा हो ही रहा होता है. राखी सावंत और अर्शी खान के बीच लड़ाई देखने को मिल रही है तो वहीं दूसरी तरफ रुबीना और अर्शी की तू-तू मैं-मैं भी जारी है. आइए जानते हैं मंगलवार के दिन क्या रहे लेटेस्ट अपडेट्स.

अर्शी खान अर्शी खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 8:24 AM IST

बिग बॉस के सेट पर घमासान आए दिन बढ़ता ही जा रहा है. हर कोई अपने रंग में आ गया है और हर दिन बिग बॉस में किसी ना किसी का तगड़ा वाला झगड़ा हो ही रहा होता है. राखी सावंत और अर्शी खान के बीच लड़ाई देखने को मिल रही है तो वहीं दूसरी तरफ रुबीना और अर्शी की तू-तू मैं-मैं भी जारी है. आइए जानते हैं मंगलवार के दिन क्या रहे लेटेस्ट अपडेट्स.

Advertisement

अली ने सोनाली संग की बहस- बिग बॉस में अब धीरे-धीरे सोनाली का असली रंग दिखना शुरू हो गया है. अली गोनी और सोनाली के बीच किसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया और दोनों के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई. अली ने कहा कि वे पहले सोनाली जी को जैसा समझता था वे वैसी बिल्कुल भी नहीं हैं. 

राहुल वैद्य संग भी भिड़ीं सोनाली- सोनाली का मिजाज कुछ अलग ही नजर आया. वे किसी ना किसी बात पर उखड़ती ही नजर आईं. अली के बाद वे टॉवल सही जगह पर ना रखने के लिए राहुल वैद्य से भिड़ गईं. दोनों के बीच इतनी गर्मागर्मी हो गई कि सोनाली भावुक हो गईं और रोने लगीं. फिर अली ने उनसे माफी मांगी. 

 

अर्शी-निक्की को सूझी मस्ती- अर्शी-निक्की को जब पता चला कि टॉवल गलत जगह पर रखने के लिए सोनाली जी गुस्सा रही हैं तो उन्हें चिढ़ाने के लिए दोनों ने सारे सामान इधर-उधर सोफे फर फैलाने शुरू कर दिए. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

रुबीना ने कहा अर्शी एक मजाक है- रुबीना और अर्शी के बीच की लड़ाई भी बढ़ती ही जा रही है. रुबीना ने अर्शी को एक गंदा मजाक कह कर संबोधित किया है. दरअसल अर्शी रुबीना को हमेशा अपना सॉफ्ट टारगेट बनाती हैं. हाल ही में देखने को मिला कि वे कैसे सारा वक्त बस रुबीना के ही पीछे लगी रहती हैं उन्हें ही चिढ़ाया करती हैं.

गले मिले राहुल-सोनाली- लड़ाई के बाद राहुल वैद्य और सोनाली फोगाट एक दूसरे से गले मिलते हैं. सोनाली अपनी तरफ से आकर राहुल से सॉरी बोलती हैं. राहुल उनसे गले मिलते हैं और उन्हें माफ कर देते हैं. दोनों के बीच एक प्यारा मोमेंट बनता नजर आया. 

राखी ने तोड़ी जैस्मिन की नींद- राखी सावंत की आवाज घर में बहुत से सदस्यों को पसंद नहीं आ रही है. राखी के चिल्लाने की वजह से जैस्मिन ढंग से सो नहीं पाईं और फूट-फूट कर रोने लगीं. 

बिगबॉस में नींद खराब करना बना मुद्दा- घर में कुछ सदस्यों के लिए सोना एक बड़ी समस्या हो गई है. घर में दिन हो या रात, किसी ना किसी का झगड़ा होता ही रहता है जिससे कंटेस्टेंट्स की नींद खराब हो जाती है. जैस्मिन और रुबीना बीमार हैं और घर वालों के झगड़ों की वजह से वे सो भी नहीं पा रही हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement