Advertisement

बिग बॉस के घर में एक और ट्विस्ट, शो छोड़कर जाएंगे मनु पंजाबी! ये है वजह

रिपोर्ट में इसके पीछे मनु की खराब हेल्थ कंड‍िशन बताई गई है. सोशल मीड‍िया पर शेयर इस रिपोर्ट के मुताबिक मनु को पैर की दिक्कत है. पैरों की ट्रीटमेंट के लिए मनु को शो छोड़ना पड़ रहा है.

मनु पंजाबी मनु पंजाबी
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 21 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 9:05 AM IST

बिग बॉस 14 में एक बार फिर नया ट्व‍िस्ट देखने को मिलेगा. शो के अपकमिंग एपिसोड में विकास गुप्ता की री-एंट्री होगी. लेक‍िन उनके आने के साथ ही घर का एक स्ट्रॉन्गेस्ट सदस्य मनु पंजाबी बिग बॉस के घर को अलविदा कहने वाला है. जी हां, मनु पंजाबी बहुत जल्द शो छोड़ने वाले हैं. 

मनु पंजाबी के फैंस के लिए ये शॉकिंग खबर है. बिग बॉस के फैन पेज खबरी ने एक ट्वीट कर बताया कि मनु पंजाबी शो से एलिमिनेट हो गए हैं. रिपोर्ट में इसके पीछे मनु की खराब हेल्थ कंड‍िशन बताई गई है. सोशल मीड‍िया पर शेयर इस रिपोर्ट के मुताबिक मनु को पैर की दिक्कत है. पैरों की ट्रीटमेंट के लिए मनु को शो छोड़ना पड़ रहा है. लेक‍िन मनु ठीक होने के बाद वापस शो में एंट्री ले सकते हैं. 

Advertisement

इस कारण न‍िष्कास‍ित हुए थे व‍िकास गुप्ता 

वहीं शो में अब विकास गुप्ता ने सेकेंड टाइम धमाकेदार एंट्री ले ली है. उनके आने से अर्शी खान के टफ टाइम्स की शुरुआत हो चुकी है. विकास को पिछले दिनों बिग बॉस ने घर से निष्कास‍ित कर दिया था. दरअसल, अर्शी ने विकास की मां के बारे में कुछ कह दिया था, जिसपर विकास अपना आपा खो बैठे. उन्होंने गुस्से में आकर अर्शी को स्व‍िमिंग पूल में धक्का मार दिया था. इस हरकत की वजह से बिग बॉस ने विकास को बाहर का दरवाजा दिखा दिया. 

देखें: आजतक LIVE TV

विकास और मनु की मजेदार ट्व‍िस्ट के अलावा भी बिग बॉस में कई और टर्न्स हैं. खबर है कि शो में और भी वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स नजर आने वाले हैं. इनमें एक का नाम सोनाली फोगाट बताया जा रहा है. फिलहाल इस खबर पर कोई ऑफिश‍ियल स्टेटमेंट नहीं आया है और ना ही बिग बॉस ने इसका हिंट दिया है. शो में पहले भी वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स आ चुके हैं, तो ऐसे में अगले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की एंट्री लोगों को कितना रिझा पाएगी ये देखने वाली बात होगी. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement