Advertisement

BB14: पवित्रा का एजाज संग फ्लर्ट, यूजर्स बोले- जबरदस्ती का लव एंगल मत बनाओ

एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया, एजाज खान को हर जगह फॉलो करने लगी हैं . बता दें कि पवित्रा ने एजाज खान को नॉमिनेट किया था, इसके लिए उन्हें बुरा महसूस हो रहा था. इसी वजह से वो एजाज को फॉलो करने लगीं. उन्होंने एजाज से माफी मांगी और बहुत इमोशनल हो गईं.

एजाज खान और पवित्रा पुनिया एजाज खान और पवित्रा पुनिया
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 12:25 PM IST

बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट के लिए सोमवार का दिन का उतार-चढ़ाव वाला रहा. शो में अचानक से एक एविक्शन हो गया. दरअसल, बिग बॉस ने सीनियर्स (हिना खान, गौहर खान और सिद्धार्थ शुक्ला) को पावर दी थी कि वो किसी एक कंटेस्टेंट को घर से बेघर कर सकते हैं. उन्होंने आपसी सहमति से सारा गुरपाल को एविक्ट किया.

सारा के अचानक चले जाने से सभी लोग काफी दुखी नजर आए. इसके बाद सभी कंटेस्टेंट एक-दूसरे से बात करने लगे, बॉन्ड बनाने की कोशिश करने लगे. एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया, एजाज खान को हर जगह फॉलो करने लगीं. बता दें कि पवित्रा ने एजाज खान को नॉमिनेट किया था, इसके लिए उन्हें बुरा महसूस हो रहा था. इसी वजह से वो एजाज को फॉलो करने लगीं. उन्होंने एजाज से माफी मांगी और बहुत इमोशनल हो गईं.

Advertisement

एजाज संग पवित्रा का  फ्लर्ट

वो एजाज को किस करती, गले लगाती और एजाज की पीठ पर जंप करती दिखीं. वो एजाज के साथ अपने इश्यू सॉल्व करती नजर आईं. पवित्रा एजाज से उनके वेडिंग प्लान के बारे में पूछती हैं. वो एजाज के साथ फ्लर्ट करती दिखीं. लेकिन फैंस को लगा कि पवित्रा ये सब कंटेंट के लिए कर रही हैं.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement