Advertisement

बिग बॉस: एक दिन का राजा बने राहुल महाजन, हरी मिर्च से अर्शी ने किया स्वागत

राहुल की एंट्री एक बड़े झूले पर हुई. वो राजसी ठाठ से झूले पर बैठे हुए थे. अर्शी खान ने राहुल का स्वागत हरी मिर्च से किया. वो प्लेट में बहुत सारी हरी मिर्च लेकर आईं और राहुल की आरती उतारी.

राहुल महाजन राहुल महाजन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 11:22 AM IST

बिग बॉस के घर में एक-एक करके सभी चैलेंजर्स की एंट्री हो रही है. राखी सावंत की एंट्री होना बाकी है. राहुल महाजन की अभी तक आखिरी एंट्री हुई. शो में राहुल महाजन को एक दिन का राजा बनाया गया. इस दौरान सभी घरवालों ने राहुल से खूब मजे लिए.

हरी मिर्च से अर्शी ने किया स्वागत
राहुल की एंट्री एक बड़े झूले पर हुई. वो राजसी ठाठ से झूले पर बैठे हुए थे. राहुल ने मनु को अपना वजीर और एजाज को सेनापति बनाया. अर्शी खान ने राहुल का स्वागत हरी मिर्च से किया. वो प्लेट में बहुत सारी हरी मिर्च लेकर आईं और राहुल की आरती उतारी. यहां तक की अर्शी ने राहुल से बर्तन भी घुलवाए थे. अर्शी ने राहुल का खूब मजाक बनाया. इसके अलावा राहुल ने कहा कि मैं शादीशुदा राजा हूं, अर्शी को दूर रखो...सभी ने राहुल के साथ खूब मस्ती की.

Advertisement


देखें: आजतक LIVE TV

विकास गुप्ता राहुल महाजन की आड़ में अपना टास्क भी पूरा करने की कोशिश करते हैं. वो राहुल को बोलते हैं कि सभी घरवालों को जगाओ. आप सुबह तक के लिए राजा बने हो. इस पर राहुल मना कर देते हैं. वहीं फिर विकास बोलते हैं मैं सभी से जाकर पूछूं कि वो राजा के राज में खुश थे या नहीं. इस पर राहुल बोलते हैं तुम्हे जो करना है करो. इसके बाद विकास सभी के पास जा जाकर नींद से उठाते हैं और उनसे पूछते हैं कि क्या वो राजा के राज में खुश थे. 

दरअसल, बिग बॉस ने विकास को एक टास्क दिया है, जिसमें विकास को सभी कंटेस्टेंट्स को सोने नहीं देना था.

 


 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement