Advertisement

बिग बॉस: राहुल की री-एंट्री को लेकर एक्साइटेड फैंस, ट्रेंड हुआ 'We Are With Rahul Vaidya'

सोशल मीडिया पर राहुल की तारीफ की जा रही है. राहुल की जर्नी फैंस को काफी पसंद आई. एक यूजर ने लिखा- आपकी पूरी जर्नी ने हमें रुलाया, हंसाया, खुशी दी, इमोशनल किया. आपके बिग बॉस के घर के हर एक पल को हमने एंजॉय किया है. हर सीन राहुल के फैंस के लिए गिफ्ट की तरह है. इसी तरह के कई ट्वीट किए जा रहे हैं.

राहुल वैद्य राहुल वैद्य
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:12 AM IST

बिग बॉस 14 के घर में एंट्री और एग्जिट लगातार बनी हुई है. कभी कोई घर से जा रहा है तो कभी किसी की दोबारा एंट्री हो जा रही है. ऐसे ही एक शख्स हैं राहुल वैद्य जो अब शो में दोबारा एंट्री लेने जा रहे हैं. राहुल की एंट्री से फैंस और घरवाले दोनों ही काफी खुश और एक्साइटेड हैं. राहुल के घर जाने की खबर के बाद से ही सोशल मीडिया पर We Are With Rahul Vaidya ट्रेंड कर रहा है. 

Advertisement

सोशल मीडिया पर राहुल की हो रही तारीफ
सोशल मीडिया पर राहुल की तारीफ की जा रही है. राहुल की जर्नी फैंस को काफी पसंद आई. एक यूजर ने लिखा- आपकी पूरी जर्नी ने हमें रुलाया, हंसाया, खुशी दी, इमोशनल किया. आपके बिग बॉस के घर के हर एक पल को हमने एंजॉय किया है. हर सीन राहुल के फैंस के लिए गिफ्ट की तरह है. इसी तरह के कई ट्वीट किए जा रहे हैं. 


देखें: आजतक LIVE TV  
 

मालूम हो कि राहुल वैद्य ने शो से बीच में ही एग्जिट ले ली थी. शो के फिनाले में राहुल ने कहा था कि उन्हें घर जाना है. वो पेरेंट्स को काफी मिस कर रहे हैं. और वो शो बीच में ही अधूरा छोड़कर चले गए थे. उस वक्त राहुल, रुबीना दिलैक और जैस्मिन भसीन तीनों नॉमिनेशन में थे. और ऑडियंस वोटिंग के हिसाब से राहुल सुरक्षित थे. लेकिन राहुल की अचानक इस एग्जिट से सभी हैरान रह गए थे.

Advertisement

अब वीकेंड के वार में राहुल ने एंट्री ली. सलमान खान ने राहुल से तीखे सवाल किए. वही राहुल घर में एंट्री ले सकते हैं या नहीं इसका निर्णय घरवालों पर ही छोड़ दिया था. सभी घरवालों ने राहुल को घर में वापस लाने पर सहमति जताई. इसके बाद सलमान ने कहा कि अब बिग बॉस ही बताएंगे कि राहुल घर में कब एंट्री ले सकते हैं... राहुल की वापसी से सभी काफी खुश हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement