Advertisement

राहुल वैद्य संग शादी को तैयार हुईं दिशा परमार, लेकिन रखी दो शर्तें

घर में सलमान खान पहले तो राहुल संग थोड़ी सी मस्ती करते हैं. उन्हें डराते हैं. राहुल, सलमान से कहते भी हैं कि आधे घंटे के लिए ही सही पर दिशा को बुला दीजिए. इसके बाद घर में दिशा एंट्री लेती हैं. दिशा को देख राहुल काफी सरप्राइज और खुश हो जाते है. दिशा राहुल को बोलती हैं कि जब उन्होंने प्रपोज किया था तो मैं नहीं थी. अब मैं हूं तो सभी के सामने मुझे प्रपोज करिए. 

राहुल और दिशा राहुल और दिशा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 12:07 PM IST

बिग बॉस 14 में इस हफ्ते का वीकेंड का वार काफी प्यारभरा रहा. घरवालों ने वेलेंटाइन्स डे सेलिब्रेट किया. राहुल, जान और तोशी ने गाने गाए. अली-जैस्मिन ने डांस किया. वहीं राहुल वैद्य के लिए भी ये वेलेंटाइन्स डे बेहद स्पेशल हो गया, जब उनकी लेडी लव दिशा परमार ने घर में एंट्री ली. दिशा शो में राहुल से मिलने के लिए आईं. यहां राहुल ने उन्हें एक बार फिर पूरी दुनिया के सामने शादी के लिए प्रपोज किया. दिशा ने हां भी कहा, लेकिन दो शर्त सामने रख दी. 

Advertisement

राहुल ने किया दिशा को प्रपोज
दरअसल, घर में सलमान खान पहले तो राहुल संग थोड़ी सी मस्ती करते हैं. उन्हें डराते हैं. राहुल, सलमान से कहते भी हैं कि आधे घंटे के लिए ही सही पर दिशा को बुला दीजिए. इसके बाद घर में दिशा एंट्री लेती हैं. दिशा को देख राहुल काफी सरप्राइज और खुश हो जाते है. दिशा राहुल को बोलती हैं कि जब उन्होंने प्रपोज किया था तो मैं नहीं थी. अब मैं हूं तो सभी के सामने मुझे प्रपोज करिए. 

राहुल घुटनों पर बैठ दिशा को प्रपोज करते हैं. इस पर दिशा उन्हें शादी के लिए हां तो करती हैं. लेकिन हंसते हुए कहती हैं कि मेरी दो शर्त हैं एक तो बड़ी सी शादी और दूसरा उससे भी बड़ा डायमंड. ये सुन सभी हंसने लगते हैं. 

Advertisement


इसके अलावा दिशा कहती हैं कि आप जल्दी से ये शो जीतकर आइए. मैं अब इंतजार नहीं कर सकती. आपके साथ मेरी लाइफ शुरू करने के लिए अब मैं और इंतजार नहीं कर सकती. बहुत कुछ है करने के लिए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement