Advertisement

Bigg Boss 14: राखी ने अभिनव को बताई दिल की बात, नॉमिनेट होने से भी बचाया

सलमान खान की मौजूदगी में बिग बॉस कंटेस्टेंट्स ने नॉमिनेशन का गेम खेला. इस दौरान कंटेस्टेंट्स के बीच नोकझोंक भी देखने को मिली. सलमान खान ने घरवालों को कुछ टास्क दिए जिसके बाद एलिमिनेशन के लिए इस हफ्ते के नॉमिनेशन्स की प्रक्रिया को पूरा किया गया.

राखी सावंत राखी सावंत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 6:45 AM IST

सलमान खान की मौजूदगी में बिग बॉस कंटेस्टेंट्स ने नॉमिनेशन का गेम खेला. इस दौरान कंटेस्टेंट्स के बीच नोकझोंक भी देखने को मिली. सलमान खान ने घरवालों को कुछ टास्क दिए जिसके बाद एलिमिनेशन के लिए इस हफ्ते के नॉमिनेशन्स की प्रक्रिया को पूरा किया गया.

अर्शी और रुबीना की हुई फाइट- अर्शी खान और रुबीना की लड़ाई अब बिग बॉस के घर पर एक आम बात बनकर रह गई है. दोनों सलमान खान के सामने भी लड़ाई करती नजर आईं. इसके बाद मजेदार ट्विस्ट तो तब आया जब दोनों ने अखाड़े में लड़ाई की. 

Advertisement

पहला राउंड हुआ टाई- पहले राउंड में दोनों कंटेस्टेंटे्स को ये बताना था कि कैसे वे बिग बॉस के घर में एक-दूसरे से ज्यादा डिजर्विंग हैं. उनके बयानों के आधार पर घरवालों को उन्हें सपोर्ट करना था. अर्शी और रुबीना दोनों को ही बराबर सपोर्ट मिले और मुकाबला टाई रहा. 

दूसरे राउंड में रुबीना को अर्शी ने दी मात- दूसरे राउंड में रिंग के अंदर रुबीना औ अर्शी को लड़ाई करनी थी और एक दूसरे को रिंग से बाहर निकालना था. दोनों के बीच तगड़ा मुकाबला देखने को मिला. अंत में अर्शी ने रुबीना को आसानी से पटखनी दे दी. 

देखें: आजतक LIVE TV
   
राखी ने कहा अभिनव से है प्यार- राखी सावंत ने आखिरकार अपने दिल की बात कह ही दी है. राखी ने अब कह दिया है कि उन्हें अभिनव से प्यार है और वे उनकी तरफ फिजिकली भी आकर्षित हैं. राखी के पास इस समय नॉमिनेशन की प्रक्रिया में घर के किसी एक सदस्य को सेव करने का मौका मिला. राखी ने पहले तो कुछ देर के लिए सोचा उसके बाद उन्होंन अभिनव का नाम ले लिया. राखी सावंत ने किया अभिनव शुक्ला को नॉमिनेशन से सेव.

Advertisement

 

राखी ने सोनाली को दिया दगा- सोनाली फोगाट ने कहा कि राखी सावंत एहसान फरामोश हैं. दरअसल बीते रात राखी ने उनसे ये वादा किया था कि वे सोनाली का ही नाम लेंगी.  राखी ने भी इस पर हामी भरी थी. मगर उसके बाद भी उन्होंन अभिनव का नाम ले लिया जो सोनाली जी को पसंद नहीं आया.

इस हफ्ते ये कंटेस्टेंट्स हुए नॉमिनेट- इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए सोनाली फोगाट, निक्की तंबोली, रुबीना दिलैक का नाम सामने आया है. नॉमिनेट होने के बाद निक्की तंबोली काफी शॉक्ड नजर आईं. जबकी सोनाली फोगाट को तो लगने लगा है कि वे गेम में अब ज्यादा दिन के लिए नहीं हैं. 

सोनाली निक्की के बीच हुई लंबी लड़ाई- सोनाली ने गुस्से मे आकर निक्की की प्लेट उसके बेड पर फेंक दी. सभी ये देखकर चकित रह गए. इसके बाद निक्की काफी गुस्सा गईं और उन्होंने सोनाली को खूब हड़काया. अभिवन भी निक्की तंबोली का बचाव करते नजर आए. 


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement