Advertisement

राखी सावंत बोलीं- बिग बॉस का घर जेल से कम नहीं, मैं घर में खाना चुरा लूंगी

एक रिपोर्ट के मुताबिक, राखी ने अपने गेम के बारे में कहा- मैं उस तरह का इंसान नहीं हूं जो मैन्यूप्लेट करे. और बोलने से पहले गुणागणित करे. मेरा जो मन आता है मैं वो बोलती हूं. मेरा मन बहुत साफ है. अब क्या बोलने पर भी टैक्स लगेगा?

राखी सावंत राखी सावंत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 9:37 AM IST

कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत बिग बॉस के घर में एंट्री लेने वाली हैं. वीकेंड के वार में सलमान खान ने उन्हें इंट्रोड्यूस किया. घर में जाने से पहले राखी शो और खुद को लेकर कुछ बाते बताईं. 

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, राखी ने अपने गेम के बारे में कहा- 'मैं उस तरह का इंसान नहीं हूं जो मैन्यूप्लेट करे. और बोलने से पहले गुणागणित करे. मेरा जो मन आता है मैं वो बोलती हूं. मेरा मन बहुत साफ है. अब क्या बोलने पर भी टैक्स लगेगा?' 

Advertisement

बिग बॉस को लेकर राखी सावंत ने कहा ये
'मैं जब बिग बॉस में जाऊंगी तो वहां जाकर धमाका करूंगी. मैं प्रॉब्लम सॉल्वर बनूंगी. मुझे फिश मार्केट वाला माहौल पसंद नहीं. जहां हर कोई चीख रहा होता है एक दूसरे पर. रियलिटी शोज में अक्सर लोग खाने के लिए लड़ रहे होते हैं. कई बार तो आपको अपनी पसंद की चीज खाने के लिए चोरी करनी पड़ती है. ये आसान नहीं है. वहां खाना कमाना पड़ता है. अगर आप मुझसे पूछ रहे हैं तो बिग बॉस का घर जेल से कम नहीं है. खाने से वंचित कंटेस्टेंट्स गुस्सा और लड़ाई करते हैं. इस बार मैं खाना चुराकर छिपाऊंगी. इसलिए जब सब लोग रात को सो रहे होंगे, तो मैं अपना खाना खुद तैयार करूंगी और पेट भरूंगी.'


देखें: आजतक LIVE TV  

Advertisement

राखी ने कहा- जिस राखी ने बिग बॉस 1 में हिस्सा लिया था और जिसने अब, उसमें बहुत अंतर आ चुका है. मैं योग करके बहुत शांत हो गई हूं. अब देखते हैं बिग बॉस के घर में क्या होता है. 

बता दें कि राखी सावंत उस वक्त सुर्खियों में आई थीं जब उन्होंने दुल्हन के लिबास में फोटो पोस्ट करते हुए लिखा था- मेरी शादी. उनके पति के बारे में पूछे जाने पर हमेशा राखी कहती हैं कि कुछ इमोशनल और सैड स्टोरी है जिसके चलते वह इसके बारे में बात नहीं करना चाहतीं. 

वर्कफ्रंट की बात करें तो राखी फिलहाल डायरेक्टर महरुख मिर्जा के प्रोजेक्ट तवायफ बाजार-ए-हुस्न के लिए काम कर रही हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement