Advertisement

बिग बॉस 14 के मंच पर एक दूसरे को देखकर चिढ़ीं राखी-कश्मीरा, Video

शो के प्रोमो में आप राखी सावंत को सलमान खान से बिग बॉस के मंच पर बात करते देखेंगे. राखी मंच पर खूब ड्रामा करती नजर आ रही हैं. ऐसे में उनका सामना कश्मीरा शाह से हो जाता है. कश्मीरा को देखकर राखी कहती हैं इसे क्यों बुला लिया. ये मेरे साथ मेरे सीजन में भी थी.

राखी सावंत-कश्मीरा शाह राखी सावंत-कश्मीरा शाह
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 05 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 5:16 PM IST

बिग बॉस 14 में जल्द ही चैलेंजर्स आने वाले हैं. चैलेंजर्स के रूप में एक्ट्रेस राखी सावंत, कश्मीरा शाह, विकास गुप्ता और राहुल महाजन बिग बॉस के घर में जाने वाले हैं. ऐसे में शो का नया प्रोमो सामने आ गया है. माना जा रहा है कि आने वाले वीकेंड का वार पर राखी सावंत बिग बॉस के घर में एंट्री लेंगी. ऐसे में उनके साथ विकास, राहुल और कश्मीरा भी होंगे. 

Advertisement

राखी-कश्मीरा में होगी भिड़ंत

शो के प्रोमो में आप राखी सावंत को सलमान खान से बिग बॉस के मंच पर बात करते देखेंगे. राखी मंच पर खूब ड्रामा करती नजर आ रही हैं. ऐसे में उनका सामना कश्मीरा शाह से हो जाता है. कश्मीरा को देखकर राखी कहती हैं- इसे क्यों बुला लिया. ये मेरे साथ मेरे सीजन में भी थी. वहीं कश्मीरा कहती हैं कि राखी को आखिर अन्दर आने की इजाजत किसने दी है. ऐसे में साफ है कि दोनों एक्ट्रेसेज साथ में काफी धमाका करने वाली हैं. 

वैसे बिग बॉस के घर में दो बार प्रतियोगी बनकर आ चुके विकास गुप्ता ने भी सलमान खान संग बातचीत की. विकास से सलमान ने बिग बॉस 14 के प्रतियोगियों को एक शब्द में बताने के लिए कहा. ऐसे में विकास ने निक्की तंबोली को फेक वैम्प बताया तो वहीं राहुल वैद्य को कबीर सिंह कहा और एजाज खान को 'नॉटी' बताया. बिग बॉस के मंच पर राहुल महाजन भी नजर आने वाले हैं. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

बता दें कि एजाज खान और अभिनव शुक्ला ने फाइनलिस्ट में अपनी जगह बना ली है. पिछले एपिसोड में राहुल वैद्य पर घरवाले नाराज होते नजर आए. घरवालों ने राहुल को उनके महिलाओं के प्रति रवैये के लिए घेरा. निक्की तंबोली ने राहुल की पोल खोली. घरवालों के बीच बिग बॉस फिनाले को लेकर रेस लगी हुई है.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement