Advertisement

बिग बॉस के सिर की मालिश करती नजर आईं राखी सावंत! फनी वीडियो हो रहा वायरल

हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वे बिग बॉस के स्टेच्यू पर तेल की मालिश करती नजर आ रही हैं. साथ ही वे बिग बॉस की प्रतिमा से बातें करती भी दिखाई दे रही हैं.

राखी सावंत राखी सावंत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 8:37 AM IST

बिग बॉस 14 का फिनाले चंद दिनों में है और इस सीजन के टॉप 5 कंटेस्टेंट फैन्स को एंटरटेन करने में लगे हुए हैं. इसमें भला ड्रामा क्वीन के नाम से मशहूर राखी सावंत कैसे पीछे रह सकती हैं. हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वे बिग बॉस के स्टेच्यू पर तेल की मालिश करती नजर आ रही हैं. साथ ही वे बिग बॉस की प्रतिमा से बातें करती भी दिखाई दे रही हैं.

Advertisement

वीडियो में देखा जाता है कि किस तरह राखी सावंत बिग बॉस के एक स्टेच्यू से बातचीत कर रही हैं, सिर पर तेल की मालिश कर रही हैं और नाक के अंदर भी तेल डाल रही हैं. राखी कह रही हैं कि बिगबॉस आप धूप में क्यों सो रहे हो. आपका इतना बड़ा टकला है. आपके टकले पर बहुत तेल लगेगा. सारे बाल कहां गायब हो गए. राखी कहती नजर आईं कि बिग बॉस आपको अभी 100 सीजन पूरा करना है. 14 सीजन में ही ये हाल है तो आगे क्या होगा. मैं आपकी नसें खोल रही हूं. आप आंखें बंद करो और बादल देखो. इसके बाद वे पूछती नजर आईं कि बिग बॉस को इसमें मजा आया कि नहीं.

 

इन 5 कंटेस्टेंट्स में जंग

इसमें कोई दोराय नहीं है कि राखी सावंत शो की दमदार कंटेस्टेंट हैं और लोगों को एंटरटेन करने का उनका यूनिक तरीका है. बिग बॉस फिनाले में जो टॉप 5 कंटेस्टेंट पहुंचे हैं उसमें राखी सावंत, अली गोनी, राहुल वैद्य, रुबीना दिलैक और निक्की तंबोली शामिल हैं. दर्शक बेसब्री से परिणाम का इंतेजार कर रहे हैं. अब देखना ये होगा कि सीजन 14 में दर्शकों ने किसे खिताब का हकदार समझा है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement