Advertisement

राखी सावंत बोलीं- सब जज करते हैं, डांसर होने की वजह से शादी के लिए आए रिश्ते चले गए

राखी बोलती हैं- अब घर की औरत को बोलना मना था. अब चीजें बदल गई हैं. मेरे लिए इतने सारे रिश्ते आए पर सब चले गए क्योंकि मैं डांसर हूं. आगे राखी बोलती हैं- हम बॉलीवुड में होते हैं तो लोग जज करते हैं, कि हम कैरेक्टरलेस हैं. बॉलीवुड में होना गुनाह है क्या? डांसर होना गुनाह है क्या?

राखी सावंत राखी सावंत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:25 AM IST

राखी सावंत की जिंदगी काफी स्ट्रगल भरी रही. उन्होंने बचपन से ही काफी कुछ सहा है, जिसका जिक्र वो कई बार कर चुकी हैं. अब बिग बॉस 14 में राखी ने राहुल को अपनी आपबीती सुनाई. राखी ने राहुल को अपने टांके भी दिखाए. साथ ही बताया कि उनके घर में कैसा माहौल हुआ करता था. एक डांसर होने की वजह से उन्हें दिक्कतें झेलनी पड़ीं.

Advertisement

राखी ने राहुल को दिखाए अपने टांके
राखी और राहु गार्डन एरिया में बैठे होते हैं. तो राखी राहुल को बोलती हैं, ''देख मेरे टांके, मेरे मामा बचपन में मुझे मारते थे. अब वो जिंदा नहीं हैं. हम लोगों को बालकनी में खड़े होने तक की परमिशन नहीं थी. आईब्रो, वैक्सीन जैसी चीजें कराने की मेरे घर में महिलाओं को परमिशन नहीं थी. पता नहीं कैसे लोग थे यार.''


देखें: आजतक LIVE TV  
 

डांसर होने की वजह से राखी को शादी में हुई दिक्कत 
इस पर राहुल पूछते हैं कि तुम्हारे मामा और पापा दोनों ऐसा करते थे? और मम्मी उन्हें सपोर्ट करती थी? राखी बोलती हैं- अब घर की औरत को बोलना मना था. अब चीजें बदल गई हैं. मेरे लिए इतने सारे रिश्ते आए पर सब चले गए क्योंकि मैं डांसर हूं.
आगे राखी बोलती हैं- हम बॉलीवुड में होते हैं तो लोग जज करते हैं कि हम कैरेक्टरलेस हैं. बॉलीवुड में होना गुनाह है क्या? डांसर होना गुनाह है क्या?  
 
बता दें कि शो में राखी सावंत काफी एंटरटेन कर रही हैं. कैप्टंसी टास्क में राखी सावंत जूली नाम की आत्मा बनी हैं. इसी दौरान वो राहुल महाजन की धोती फाड़ देती हैं, जिसके बाद सभी घरवाले काफी नाराज होते दिखते हैं. अली गोनी और राहुल वैद्य काफी गुस्से में आ जाते हैं. अली बोलते हैं कि वो ये टास्क नहीं होने देंगे. अब अपकमिंग एपिसोड में देखना होगा कि टास्क पूरा हो पाता है या नहीं.

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement