Advertisement

बिग बॉस 14 ग्रैंड फिनाले: सलमान खान ने की सीजन 15 की घोषणा, जल्द शुरू होगा सलेक्शन प्रोसेस

एक्टर ने बताया है कि बहुद जल्द बिग बॉस के अगले सीजन का सलेक्शन प्रोसेस शुरू होने जा रहा है. उन्होंने फिनाले के दौरान अगले सीजन को लेकर बड़ी बात कह दी है. सलमान का ये ऐलान फैन्स को उत्साहित कर गया है.

सलमान खान सलमान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 7:48 AM IST

बिग बॉस सीजन 14 खत्म  हो गया है. इसी के साथ होस्ट सलमान खान की तरफ से सीजन 15 की घोषणा कर दी गई है. एक्टर ने बताया है कि बहुद जल्द बिग बॉस के अगले सीजन का सलेक्शन प्रोसेस शुरू होने जा रहा है. उन्होंने फिनाले के दौरान अगले सीजन को लेकर बड़ी बात कह दी है. सलमान का ये ऐलान फैन्स को उत्साहित कर गया है.

Advertisement

बिग बॉस सीजन 15 की घोषणा

सलमान ने बताया है कि इस बार वूट एप पर ऑनलाइन रेजिस्टर किया जाएगा और उसकी प्रक्रिया बहुत जल्द शुरू भी होने जा रही है. अब जब सलमान ने इतना बताया तो फैन्स और ज्यादा जानने के लिए एक्साइडेट हो गए, लेकिन एक्टर ने उस प्वॉइंट पर ही अपनी बात पर विराम लगा दिया और अगले सीजन को लेकर सस्पेंस पैदा कर दिया. अब कितने बड़े और अलग अंदाज में सीजन 15 देखने को मिलेगा, इसका सभी को थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा.

वैसे हाल ही में सलमान खान ने एक वीकेंड का वार पर कहा था कि वे सीजन 15 भी होस्ट करने जा रहे हैं. उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा था कि मेकर्स को उनकी फीस में भारी बढ़ोतरी करनी होगी. अब सलमान का ये कहना तो दिखा रहा है कि वे बतौर होस्ट वापसी करने जा रहे हैं, लेकिन वे क्या नया लेकर आएंगे, इस पर भी पर्दा डला हुआ है. अब ये पर्दा तो तभी उठता दिखेगा जब वूट पर इस नए सीजन ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू होगी.

Advertisement

क्या हो सकता है नया?

सीजन 14 की बात करें तो ये उम्मीद के मुताबिक ज्यादा सफल नहीं रहा. कहा जरूर गया कि सीन पलटा जाएगा, लेकिन असल में सिर्फ दर्शकों की बोरियत ही बढ़ती गई और वो बोरियत फिनाले तक जारी रही. ऐसे में अगले सीजन को लेकर एक तरफ फैन्स को उत्साह है तो वहीं इस बात की टेंशन भी कि कही अगला सीजन भी पिछली बार की तरह बोरिंग ना निकले.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement