Advertisement

सलमान ने पूछा कब होगी मेरी शादी? पंडितजी बोले- योग अब भंग हो गया

सीजन के पहले एपिसोड में एक पंडित को भी मेहमान के रूम में बुलाया गया है. वे कंटेस्टेंट का तो भविष्य बता ही रहे हैं, उन्होंने सलमान खान की शादी पर भी बड़ा बयान दे दिया है.

सलमान खान सलमान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 10:46 PM IST

बिग बॉस 14 की शुरुआत हो गई है. हमेशा की तरह पहले एपिसोड में सिर्फ और सिर्फ मस्ती देखने को मिल रही है. सलमान अपने ही अंदाज में सभी को एंटरटेन कर रहे हैं. वे नए कंटेस्टेंट्स का तो स्वागत कर ही रहे हैं, इसके अलावा अपनी जिंदगी से जुड़े किस्से भी बता रहे हैं. अब पहले ही एपिसोड में सलमान की शादी पर चर्चा शुरू हो गई है.

Advertisement

कब हो रही है सलमान की शादी?

सीजन के पहले एपिसोड में एक पंडित को भी मेहमान के रूम में बुलाया गया है. वे कंटेस्टेंट का तो भविष्य बता ही रहे हैं, उन्होंने सलमान खान की शादी पर भी बड़ा बयान दे दिया है. खुद सलमान खान ने पंडित जी से अपनी शादी को लेकर सवाल पूछ लिया.

सवाल था- पंडित जी आपने कहा था कि कई साल पहले मेरी शादी हो जाएगी. लेकिन कुछ हुआ नहीं. अब इस सवाल पर पंडित ने तुरंत कह दिया कि आपकी ग्रहों की दिशा अभी सही नही है. शादी का जो योग बन रहा था वो भी भंग हो गया है. सलमान ने जब पूछा कि ये योग अब कब बनेगा,तब पंडित जी ने साफ कह दिया- निकट भविष्य में कुछ संभव नहीं है.

Advertisement

पंडित का ये जवाब सुन सलमान खुशी से झूम उठे. वे लगातार हंसते रहे और चैन की सांस ले रहे थे. अब फैन्स तो सलमान की शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं लेकिन खुद सलमान शायद अभी शादी नहीं करना चाहते हैं. वैसे सलमान शादी से जरूर दूर भाग रहे हैं, लेकिन बताया जाता है कि वे इस समय यूलिया वंतूर को डेट कर रहे हैं. एक्टर ने इस बात को पब्लिक तो नहीं किया है, लेकिन यूलिया के साथ वे जितना क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं,उसे देखते हुए इन अटकलों को और बल मिल रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement