Advertisement

बिग बॉस दोबारा होगी बेघर हुई सारा गुरपाल वापसी? ऐसी है चर्चा

पिछले हफ्ते सारा को सीनियर्स के फैसले के बाद सिंगर सारा गुरपाल को एविक्ट कर दिया गया था, लेकिन अब खबर है कि सारा एक बार फिर से शो में वापसी करेंगी.

सारा गुरपाल सारा गुरपाल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 8:25 PM IST

बिग बॉस के हर सीजन की शुरुआत के साथ ही ये सवाल भी हर साल खड़ा हो जाता है कि कौन शो का विजेता बनेगा और कौन सबसे पहले शो से बाहर होगा. बिग बॉस सीजन 14 के सफर में सिंगर सारा गुरपाल शो से बाहर होने वाली पहली कंटेस्टेंट बनीं. पिछले हफ्ते सारा को सीनियर्स के फैसले के बाद एविक्ट कर दिया गया था, लेकिन अब खबर है कि सारा एक बार फिर से शो में वापसी करेंगी.

Advertisement

बिग बॉस से जुड़ी अंदरूनी जानकारी साझा करते रहने वाले एक इंस्टाग्राम अकाउंट ने ये खबर लीक की है कि सारा एक बार फिर से शो में नजर आएंगी. इस अकाउंट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक सारा गुरपाल कुछ दिनों के बाद फिर से शो में एंट्री करेंगी. जाहिर है कि सारा के फैन्स के लिए ये काफी अच्छी खबर होगी.

हालांकि घर के वो सदस्य जो सारा को बतौर कंटेंडर देख रहे थे उनके लिए कई मायनों में ये बुरी खबर हो सकती है. बता दें कि सारा ने घर से बाहर निकलने के बाद सबसे पहले अपने डॉगी से मुलाकात की थी जिसकी तस्वीरें भी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थीं.

फोटो में सारा अपने पेट डॉग को गले लगाए नजर आ रही हैं. उनके चेहरे पर हंसी जरूर है पर कहीं ना कहीं उन्हें भी पहले ही हफ्ते में अपने एव‍िक्शन की उम्मीद नहीं थी. सारा गुरपाल के एव‍िक्शन पर फैंस ने भी सीन‍ियर्स को ट्रोल किया. फैंस का कहना था कि सारा को बाहर करना गलत फैसला था. वे घर के कुछ अन्य कंटेस्टेंट्स से ज्यादा एक्ट‍िव थीं और उन्होंने टास्क भी अच्छे से किए हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें-

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement