Advertisement

Bigg Boss 14: धूमधाम से मना सलमान खान का बर्थडे, कोई नहीं हुआ एलिमिनेट

बिग बॉस 14 के लेटेस्ट वीकेंड का वार में सलमान खान का बर्थडे बड़ी धूमधाम से मनाया गया. इस खास मौके पर सबसे पहले शो में रवीना टंडन और जैकलीन फर्नांडिस ने शिरकत की.

सलमान खान सलमान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:56 AM IST

बिग बॉस 14 के लेटेस्ट वीकेंड का वार में सलमान खान का बर्थडे बड़ी धूमधाम से मनाया गया. इस खास मौके पर सबसे पहले शो में रवीना टंडन और जैकलीन फर्नांडिस ने शिरकत की. रवीना के साथ सलमान खान भी डांस करते नजर आए. इसके बाद शो में सबकी चहेती शहनाज गिल नजर आईं. उन्होंने भी सलमान को खास अंदाज में विश किया. कोरियोग्राफर सलमना खान के पॉपुलर सॉन्ग जस्ट चिल पर डांस करते नजर आए. 

Advertisement

सलमान का बर्थडे नेशनल सेलिब्रेशन- रवीना टंडन ने इस दौरान कहा कि सलमान खान का जन्मदिन किसी नेशनल सेलिब्रेशन से कम नहीं. इस खास मौके पर रवीना और जैकलीन ने एक छोटा सा टास्क खेला जिसमें ये बताना था कि सलमान के बारे में रवीना और जैकलीन में से कौन ज्यादा जानता है. खैर वो बात अलग है कि जैकलीन सलमान की बेहद खास दोस्त हैं मगर शो में रवीना टंडन ने सलमान के बारे में ज्यादा सही जवाब दिए. सलमान इसपर जैकलीन को चिढ़ाते नजर आए. 

रवीना टंडन बनी सलमान खान- सलमान खान से पहले रवीना और जैकलीन की एंट्री हुई. इस खास मौके पर रवीना टंडन होस्ट बन गईं और सलमान की नकल करती नजर आईं कि वे कैसे शो की शुरुआत करते हैं. 

 

सलमान-जैकलीन-रवीना ने किया डांस- सलमान की एंट्री के बाद रवीना टंडन ने उनके साथ डांस किया. जैकलीन भी इसमें शामिल हुईं. और आखिरकार सलमान खान भी दोनों एक्ट्रेस के साथ ठुमका लगाते नजर आए. 

Advertisement

घरवालों ने खास अंदाज में सलमान को किया विश- घरवालों ने सलमान खान को इस खास मौके पर खास अंदाज में सरप्राइज दिया. घरवाले कुछ जोड़ियों में सलमान खान के गानेर डांस करते नजर आए. 

अर्शी-विकास गुप्ता ने साथ किया डांस- अर्शी खान और विकास गुप्ता भी साथ डांस करते नजर आए. सलमान के जन्मदिन पर अपने पुराने बैर भुला कर विकास और अर्शी खास बॉन्डिंग शेयर करते नजर आए. 

देखें: आजतक LIVE TV

सोनीली फोगाट का डांस देख घरवाले खुश- सोनाली फोगाट का डांस देख सभी घरवाले बहुत खुश नजर आए. सोनाली ने माशाअल्लाह गाने पर डांस किया. वे सलमान के सामने डांस कर के भावुक हो गईं. डांस खत्म होने के बाद सलमान खान ने भी सोनाली की तारीफ की.

सलमान के जन्मदिन पर आईं पंजाब की कटरीना कैफ- शहनाज गिल ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने सलमान खान को बर्थडे पर विश किया. उनके साथ कोरियोग्राफर धर्मेश भी आए. वे जस्ट चिल गाने पर डांस करते नजर आए. 

निक्की तंबोली को एजाज खान ने बोला बदतमीज- बर्थडे सेलिब्रेशन के समय टास्क के दौरान ये बताना था कि कौन घर में सबसे कम एंटरटेनिंग है. इसपर निक्की तंबोली ने अर्शी खान का नाम लिया. वहीं एजाज ने निक्की को बदतमीज कहकर संबोधित किया.

Advertisement

सलमान खान की तरफ से पार्टी- सलमान खान की तरफ से सभी कंटेस्टेंट को पार्टी मिली. घर के अंदर तीन केक आया. इस पार्टी के पीछे एक राज भी था. दरअसल घर के अंदर तीन केक गए थे. इसमें से किसी एक में एलिमिनेट हुए कंटेस्टेंट का नाम लिखा था. 

बर्थडे पर सलमान खान का तोहफा- मगर बर्थडे पर सलमान खान ने ही कंटेस्टेंट्स को तोहफा दे दिया. तीनों केक में से किसी में भी एलिमिनेट हुए कंटेस्टेंट का नाम नहीं था. मतलब की घर के तीनों नॉमिनेट हुए कंटेस्टेंट बच गए. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement