Advertisement

विकास गुप्ता ने अर्शी खान को दिया पूल में धक्का, बिग बॉस ने दिया ये दंड

बिग बॉस ने कहा कि विकास की इस गलती को बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. इसलिए विकास की इस हरकत के लिए बिग बॉस विकास को इसी वक्त घर से निष्कासित करते हैं.

विकास गुप्ता विकास गुप्ता
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:31 AM IST

बिग बॉस 14 में विकास गुप्ता और अर्शी खान के बीच शुरुआत से ही तल्खी देखने को मिली. दोनों के बीच बिल्कुल नहीं बनी. अर्शी ने विकास को कई बातों पर प्रवोक किया. वहीं शुरू में तो विकास बहुत शांत रहे, लेकिन एक वक्त के बाद उन्होंने भी अपना आपा खो दिया. और विकास ने अर्शी को स्वीमिंग पूल में धक्का दे दिया. विकास की इस हरकत पर बिग बॉस ने कड़ा डिसिजन लिया. 

Advertisement

बिग बॉस ने विकास को दिया ये दंड

बिग बॉस ने कहा-कुछ दिन पहले घर में अर्शी और विकास के बीच एक वाकया हुआ. दोनों ने एक-दूसरे के लिए अप्रिय शब्दों का इस्तेमाल तो किया ही साथ ही पुरानी रंजिश भी नजर आई. इसी बहस के दौरान अर्शी ने विकास को छू कर काफी कुछ कहा. जिसके बाद बिग बॉस ने अर्शी और विकास दोनों को कनफेशन रूम में बुलाया और साफ-साफ अर्शी को सचेत किया. लेकिन मना करने के बावजूद अर्शी को विकास की पर्सनल स्पेस में दखलअंदाजी करते हुए बिग बॉस के साथ दर्शकों ने भी कई बार देखा. 


देखें: आजतक LIVE TV  

इस घर में बोलने की पूरी आजादी है, लेकिन अगर कोई इसका गलत इस्तेमाल करता है ताकि दूसरा सदस्य हिंसक व्यव्हार करने के लिए मजबूर हो जाए. और अगर ये आपकी स्ट्रेटिजी है तो बिग बॉस इसकी कड़ी निंदा करते हैं. 

Advertisement

आज विकास के सब्र का बांध टूट गया. और उस एक पल में उन्होंने एक ऐसी हरकत कर दी, जिससे वो अहम नियम का उल्लंघन कर बैठे. ये व्यवहार अनुचित है और स्वीकार्य नहीं है.

बिग बॉस ने आगे कहा कि विकास की इस गलती को बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. इसलिए विकास की इस हरकत के लिए बिग बॉस विकास को इसी वक्त घर से निष्कासित करते हैं. इसके बाद विकास घर छोड़कर चले जाते हैं. सभी घरवाले विकास को सीऑफ करते हैं.

वहीं अर्शी बिग बॉस का धन्यवाद करती हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement