Advertisement

बिग बॉस 14: घर में दिख रही अर्शी-विकास के बीच तल्खी, एक-दूसरे पर किए तीखे वार

मनु पंजाबी राहुल को बोलते हैं कि ये क्रिएटिव हेड हो रहा है. इस पर राहुल बोलते हैं कि अगर विकास ने सुन लिया तो वो स्वीमिंग पूल में कूद जाएगा. इसके बाद अर्शी विकास से बोलती हैं कि राहुल बोल रहा है कि तुम क्रिएटिव हेड्स से मिलते हो, उनसे बात करते हो. बैक कैमरे में जो हैं उन लोगों से विकास जाकर बात करता है.

विकास और अर्शी विकास और अर्शी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 1:15 PM IST

बिग बॉस 14 में एंट्री के साथ ही अर्शी खान और विकास गुप्ता के बीच तल्खी देखने को मिली. अर्शी और विकास दोनों ही एक-दूसरे से सीधे मुंह बात नहीं कर रहे. मंगलवार के एपिसोड में दोनों के बीच जबरदस्त बहस हो गई.

विकास ने अर्शी को कहा ये
दरअसल, मनु पंजाबी राहुल को बोलते हैं कि ये क्रिएटिव हेड हो रहा है. इस पर राहुल बोलते हैं कि अगर विकास ने सुन लिया तो वो स्वीमिंग पूल में कूद जाएगा. इसके बाद अर्शी विकास से बोलती हैं कि राहुल बोल रहा है कि तुम क्रिएटिव हेड्स से मिलते हो, उनसे बात करते हो. बैक कैमरे में जो हैं उन लोगों से विकास जाकर बात करता है. इस पर विकास बोलते हैं कि हां मैं सब करता हूं और फिर जाकर डिसाइड करता हूं कि अगला अब राहुल को बाहर भेज देंगे.

Advertisement

इसके बाद अर्शी राहुल के पास जाकर कहती हैं कि विकास बोल रहा है कि तू कौन है. इसके बाद विकास राहुल को बोलते हैं कि नागिन, डसना बंद कर. अर्शी बिना मतलब की बकवास मत करो. जब आप ऐसी बात बोलते हो तो शो का विश्वास खत्म होता है जबकि वो सच नहीं हो. आप ऐसा बोलकर हवा दे रही हो. आप उछालो मत. इस पर अर्शी बोलती हैं तुम्हारे बारे में सब जानते हैं.


देखें: आजतक LIVE TV  

विकास अर्शी को बोलते हैं तुम्हारे अंदर बिल्कुल भी शर्म नहीं है. तुम्हारी वजह से एक ऐसा इंसान मुझसे नफरत कर रहा होगा जिससे मेरा कुछ लेना देना नहीं है. अर्शी बोलती है, मेरी वजह से नहीं है, तुमसे सब नफरत करते हैं. तुम्हारी हरकतों की वजह से. तुम्हारी हरकतें सब जानते हैं. तुम्हारे बारे में सब जानते हैं. सिम्पथी गेन मत करो. भाग यहां से. विकास बोलते हैं क्या हरकतें हैं मेरी बताओ. किसी को कुछ भी बोलकर बदनाम करने में तुम्हें बहुत मजा आता है न. नेशनल टीवी पर तुम बिना मतलब की बकवास कर रही हो. तो अर्शी बोलती हैं तुम पहले से ही बदनाम हो. मैं तुम्हारी दुशमन हो गई, अगर दम हो तो बच जाओ.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement