Advertisement

BB: वीकेंड के वार पर उठा नेपोटिज्म का मुद्दा, सलमान ने लगाई राहुल वैद्य को फटकार

अब वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान भी राहुल से खासा नाराज नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक प्रोमो तेजी से वायरल हो रहा है. प्रोमो में सलमान, राहुल से नेपोटिज्म को लेकर तीखे सवाल पूछ रहे हैं.

सलमान खान और राहुल वैद्य सलमान खान और राहुल वैद्य
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 11:41 AM IST

बिग बॉस 14 देख रहे दर्शक उस समय हैरान रह गए थे जब देश के सबसे बड़े रियलिटी शो में भी नेपोटिज्म जैसे मुद्दे को हवा दी गई थी. सुशांत की मौत के बाद बॉलीवुड में तेज हुआ नेपोटिज्म का मुद्दा अब बिग बॉस के घर में भी विवाद का विषय बन गया है. कुछ दिन पहले राहुल वैद्य ने जान कुमार पर नेपोटिज्म को लेकर तंज कस दिया था. उन्होंने जान को उनकी काबिलियत के दम पर आगे बढ़ने की सलाह दी थी. उस बयान पर काफी बवाल हुआ था.

Advertisement

सलमान ने लगाई राहुल को फटकार

अब वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान भी राहुल से खासा नाराज नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक प्रोमो तेजी से वायरल हो रहा है. प्रोमो में सलमान, राहुल से नेपोटिज्म को लेकर तीखे सवाल पूछ रहे हैं. वे कहते हैं- अगर मेरे पिता मेरे लिए कुछ भी करते हैं तो क्या ये नेपोटिज्म हुआ? आप अपने बच्चों को किसी के ऊपर थोप रहे हो, प्रेशर डाल रहे हो, इस इंडस्ट्री के अंदर वो हो सकता है क्या. मैं जानना चाहता हूं. सलमान यहीं नहीं रुके, उन्होंने जान से भी पूछा अगर उनके पिता कुमार सानू ने कभी उनके लिए सिफारिश की है या फिर उन्हें प्रमोट किया है. इस पर जान ने स्पष्ट कर दिया कि उनके पिता ने कभी भी उनकी कोई मदद नहीं की है.

Advertisement

सलमान की जैस्मिन को दो टूक 

जान के जवाब के बाद सलमान ने कड़े शब्दों में कहा कि बिग बॉस का घर नेपोटिज्म जैसे मुद्दों के लिए नहीं बना है. उनका ये कहना ही दिखा रहा है कि वे राहुल के उस बयान से बिल्कुल भी खुश नहीं है. जिस मुद्दे ने पूरे बॉलीवुड को दो भाग में बांट दिया है, अब उस मुद्दे का बिग बॉस के घर में तूल पकड़ना सलमान को परेशान कर रहा है. वैसे वायरल हो रहे प्रोमो में सलमान खान ने जैस्मिन को भी आईना दिखाया है. बीबी वर्ल्ड टूर टास्क में जैस्मिन ने राहुल पर धमकी देने का आरोप लगा दिया था. उन्होंने उस मुद्दे को काफी हवा दी थी. अब वीकेंड के वार का प्रोमो देख समझ आता है कि इस विवाद में सलमान ने राहुल का समर्थन किया है. वहीं उन्होंने जैस्मिन का राहुल पर पानी फेंकना भी गलत बताया है.

देखें: आजतक LIVE TV 

इस प्रोमो को देख फैन्स को पूरी उम्मीद है कि इस हफ्ते का वीकेंड का वार काफी धमाकेदार होने वाला है. एक तरफ सलमान कई कंटेस्टेंट की क्लास लगाने वाले हैं तो वहीं दूसरी तरफ वे किसी कंटेस्टें का इस घर में सफर का अंत भी करने जा रहे हैं. वीकेंड का वार में ये साफ हो जाएगा कौन सा कंटेस्टेंट एविक्ट होने वाला है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement