Advertisement

बिग बॉस 14: रुबीना दिलैक को इस बात का पछतावा, बोलीं- 'काश मैं बाहर चली जाती'

रुबीना ने लिखा- मुझसे कई बार ये पूछा गया है कि बिग बॉस के घर में की गई और नहीं की गई किस चीज को लेकर पछतावा है. उस वक्त मैं क्लियरली सोच नहीं पा रही थी. मिक्स इमोशन्स थे, इतना सबकुछ हो रहा था. अब जब मैं पीछे मुड़कर देखती हूं और जो एक चीज मुझे सबसे ज्यादा हिट करती है वो अभिनव के एलिमिनेश का विजुअल.

रुबीना दिलैक रुबीना दिलैक
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 10:42 AM IST
  • बिग बॉस 14 की विनर बनी थीं रुबीना
  • शो में रुबीना को किया गया काफी पसंद
  • पति अभिनव संग ली थी रुबीना ने एंट्री

एक्ट्रेस रुबीना दिलैक इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. रुबीना दिलैक ने बिग बॉस 14 के विनर का खिताब अपने नाम किया था. शो में वो अपने पति अभिनव शुक्ला के साथ पहुंची थीं. अभिनव भी शो में काफी अच्छे से उभरकर आए. वो फिनाले से पहले फरवरी महीने में आउट हो गए थे. अभिनव की एग्जिट उनके फैंस को पसंद नहीं आई थी. 

Advertisement

अब रुबीना ने खुद इस बारे में बात की है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है. उन्होंने अभिनव के एविक्शन को अनफेयर बताया.

रुबीना ने शेयर की पोस्ट
  
रुबीना ने लिखा- 'मुझसे कई बार ये पूछा गया है कि बिग बॉस के घर में की गई और नहीं की गई किस चीज को लेकर पछतावा है. उस वक्त मैं क्लियरली सोच नहीं पा रही थी. मिक्स इमोशन्स थे, इतना सबकुछ हो रहा था. अब जब मैं पीछे मुड़कर देखती हूं और जो एक चीज मुझे सबसे ज्यादा हिट करती है वो अभिनव के एलिमिनेश का विजुअल. अभिनव की जर्नी शो में काफी शानदार रही लेकिन अभिनव की जर्नी उन लोगों की वजह से खत्म हो गई जो शो का हिस्सा भी नहीं थे. मैं प्रोटेस्ट भी नहीं कर पाई.'

Advertisement

'मैं दर्द और पीड़ा में इतना डूबी हुई थी कि मैं ये नहीं देख पाई कि मैं क्या चाहती थी. काश, मैं अभिनव के साथ उनके अनफेयर एलिमिनेशन (बिग बॉस द्वारा नहीं) के वक्त उनके साथ बाहर चली गई होती. ये मेरा सबसे बड़ा पछतावा है.'

KBC 13: क्यों शो में पहुंचकर अमिताभ बच्चन के पैर नहीं छू सकते हैं कंटेस्टेंट्स?

'अक्षय कुमार संग काम मत करो', यूजर की सलाह पर आया कियारा आडवाणी का रिएक्शन

बता दें कि शो से अभ‍िनव शुक्ला घर में आए सपोटर्स के कम वोट्स के कारण बेघर हो गए थे. अभ‍िनव का एव‍िक्शन घरवालों समेत फैंस के लिए बेहद शॉक‍िंग रहा था.    

रुबीना की इस पोस्ट पर अभिनव ने भी रिएक्ट किया. उन्होंने लिखा- 'और बेबी आप शो की विनर हैं क्योंकि आपने गिवअप नहीं किया. प्रेशर, निंदा, फटकार के बावजूद आप डटी रहीं और विनर बनीं. आपनी मेरी लड़ाई पूरी की. जिंदगी अनफेयर है. बिग बॉस एक सोशल एक्पेरिमेंट है, जब भी आपको लगे कि ये अनफेयर है हंसिए और सेब खाइए.'  
 

बता दें कि इस शो में उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खुलासा किया था. रुबीना ने बताया था कि उनके और पति अभिनव के बीच में चीजें बहुत खराब हो गई थीं. वो तलाक लेने  वाले थे. लेकिन बिग बॉस ने उनके रिश्ते को मजबूत बनाया. अब दोनों खुशी-खुशी साथ हैं.  

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement