Advertisement

Bigg Boss 15, 7 Dec 2021 Written Updates: रितेश को 'भाड़े का पति' कहने पर अभिजीत पर भड़कीं राखी सावंत

Bigg Boss 15, 7 Dec 2021 Written Updates: अब वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स के बीच ही फूट पड़ते हुए नजर आ रही है. सभी लोग आपस में भिड़ रहे हैं.

राखी सावंत और रितेश राखी सावंत और रितेश
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:28 AM IST
  • राजीव हुए नॉमिनेशन से सुरक्षित
  • अभिजीत की राखी ने लगाई क्लास

बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) अब अपने फिनाले की ओर बढ़ रहा है. कंटेस्टेंट्स शो की ट्रॉफी अपने नाम करने के लिए कमर कस चुके हैं. वाइल्ड कार्ड और घरवाले एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. लेकिन अब वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स के बीच ही फूट पड़ते हुए नजर आ रही है. सभी लोग आपस में भिड़ रहे हैं. वहीं, घर में टिकट टू फिनाले टास्क की शुरुआत हो चुकी है. आइए जानते हैं बीते दिन के एपिसोड में क्या-क्या खास हुआ. 

Advertisement

- राजीव हुए नॉमिनेशन से सुरक्षित
इस हफ्ते नॉमिनेशन से सुरक्षित होने के लिए घरवालों को एक टास्क मिला था. इस टास्क की ढोर वाइल्ड कार्ड के पास थी. लास्ट राउंड में निशांत भट्ट और राजीव के बीच डीबेट हुई और इस राउंड की जज राखी सावंत थी. राखी ने राजीव को इस हफ्ते की नॉमिनेशन से सुरक्षित किया. 

- निशांत-राजीव के बीच हुआ कुकिंग टास्क
निशांत और राजीव के बीच बीते दिन एक मजेदार कुकिंग टास्क हुआ. टास्क में राजीव और निशांत ने वाइल्ड कार्ड्स के लिए डिशेज बनाईं. कुकिंग टास्क के विनर निशांत रहे. 


दीपिका से सोनम तक, बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की Mehndi के हिट डिजाइन, कैसी होगी Katrina Kaif की मेहंदी? 

Kapil Sharma ने बताया जीनत अमान के आने से बॉलीवुड के डाकुओं का क्या हुआ हाल, Video 

- प्रतीक-शमिता आपस में भिड़े
प्रतीक और शमिता बीते कुछ दिनों से एक दूसरे से लड़ते हुए नजर आ रहे हैं. बीते दिन के एपिसोड में भी शमिता और प्रतीक के बीच जुबानी जंग देखने को मिली. दोनों ने लड़ाई में एक दूसरे को खूब खरी खोटी सुनाई. 

Advertisement

- रितेश को किराये का पति कहने पर अभिजीत पर भड़कीं राखी
सभी कंटेस्टेंट्स आपस में मस्ती करते हैं.  इस दौरान अभिजीत कहते हैं- राखी किराये का पति लेकर आई हैं. राखी को यह बात पसंद नहीं आती और वो घर में बवाल मचा देती हैं. राखी गुस्से में अभिजीत का सामान उठाकर फेंक देती हैं और उन्हें वॉर्न करती हैं. 

- राखी ने की पति की पिटाई
अभिजीत की क्लास लगाने के बाद राखी सावंत अपने पति रितेश पर भड़क जाती हैं. राखी रितेश से कहती हैं अब अभिजीत से बात नहीं करना और ना उनके साथ बैठना. राखी रितेश को डांटते हुए कहती हैं अगर बैठे तो अच्छा नहीं होगा और यह कहकर वो रितेश को मस्ती में झाड़ू से पीटती हैं. सभी घरवाले भी इस बात पर खूब हंसते हैं और राखी से मजे लेते हैं. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement