Advertisement

Bigg Boss 15, 14 Nov 2021 Written Updates: प्रतीक पर भड़के सलमान खान, कार्तिक आर्यन ने कंटेस्टेंट्स संग खेला TRP गेम

Bigg Boss 15, 14 Nov 2021 Written Updates:BB: इस हफ्ते वीकेंड का वार एपिसोड में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. घरवालों ने एक दूसरे के लिए खुलकर अपनी राय सामने रखी. वहीं कार्तिक आर्यन ने भी शो में एंट्री करके खूब रंग जमाया. आइए जानते हैं बीते दिन के एपिसोड में क्या-क्या खास हुआ. 

सलमान खान सलमान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:17 AM IST
  • सलमान खान ने प्रतीक को लगाई फटकार
  • जय को दिखाया सलमान ने आईना
  • सलमान संग कार्तिक ने की मस्ती

बिग बॉस 15 में अब कंटेस्टेंट्स के चेहरे से नकाब उतरते हुए दिखाई दे रहे हैं. कंटेस्टेंट्स एक दूसरे से खुलकर पंगे लेने लगे हैं. इस हफ्ते वीकेंड का वार एपिसोड में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. घरवालों ने एक दूसरे के लिए खुलकर अपनी राय सामने रखी. वहीं कार्तिक आर्यन ने भी शो में एंट्री करके खूब रंग जमाया.आइए जानते हैं बीते दिन के एपिसोड में क्या-क्या खास हुआ. 

Advertisement

- सलमान खान ने जय को दिखाया आईना
बीते दिन वीकेंड का वार एपिसोड की शुरुआत सलमान खान ने जय भानुशाली के साथ की. सलमान ने बताया कि जय बिग बॉस के घर में सिर्फ एक खाली घड़ा बनकर रह गए हैं, जो बिना किसी मुद्दे के ही बजते रहते हैं, लेकिन उनकी घर में कोई कहानी नहीं है. सलमान ने जय को समझाया की उन्हें गेम में फ्रंट फुट पर आकर खेलने की जरूरत है और वो इस समय घर के सबसे वीक कंटेस्टेंट हैं. 

- सलमान ने प्रतीक को फटकारा
सलमान खान के दूसरे निशाने पर इस हफ्ते प्रतीक सहजपाल रहे. सलमान ने प्रतीक को जमकर लताड़ लगाई और उन्हें उनकी हद में रहने की चेतावनी दी. दरअसल, प्रतीक बीते कुछ दिनों से राजीव से भद्दा मजाक कर रहे हैं, जिसे लेकर सलमान ने प्रतीक को खूब फटकारा. 

Advertisement

Rajkummar Rao-Patralekhaa Wedding: राजकुमार-पत्रलेखा के प्री-वेडिंग फंक्शन की Inside Photos

Katrina Kaif- Vicky Kaushal की शादी में शामिल नहीं होंगे सलमान खान, ऐसी है चर्चा! 

- सलमान ने नेहा भसीन के गेम पर उठाए सवाल
सलमान खान वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट नेहा भसीन के गेम पर भी सवाल उठाए. सलमान ने कहा कि नेहा का शो में खुद को कोई गेम नहीं दिख रहा है, वो बस शमिता शेट्टी और प्रतीक की दोस्त नजर आ रही हैं. सलमान ने यह भी कहा कि नेहा शो में बीबी ओटीटी विनर दिव्या अग्रवाल और माइशा अय्यर की तरह प्रतीक की लाइफ का हिस्सा बनती दिखाई दे रही हैं. 

- शो में फिल्म धमाका को प्रमोट करने आए कार्तिक आर्यन
बॉलीवुड के मोस्ट फेवरेट एक्टर कार्तिक आर्यन बिग बॉस में अपनी अपकमिंग फिल्म धमाका को प्रमोट करने आए. सबसे पहले कार्तिक ने सलमान खान संग जमकर मस्ती की और उनसे कई मजेदार सवाल भी किए. शो में कार्तिक ने खूब समा बांधा. 

- कार्तिक ने घरवालों से करवाया TRP टास्क
कार्तिक आर्यन ने बिग बॉस के घर के अंदर भी एंट्री की. कार्तिक ने कंटेस्टेंट्स से मजेदार टास्क करवाया. इस टास्क में कंटेस्टेंट्स ने बताया कि किस की वजह से शो की टीआरपी घट रही है और किस की वजह से बढ़ रही है. टीआरपी घटने को लेकर सबसे ज्यादा वोट्स जय भानुशाली को मिले. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement