Advertisement

Bigg Boss 15, 16 Nov 2021 Written Updates: मेडिकल टेस्ट के लिए शो से बाहर हुईं शमिता, VIP कंटेस्टेंट्स को मिली स्पेशल पावर

Bigg Boss 15, 16 Nov 2021 Written Updates: बिग बॉस ने वीआईपी कंटेस्टेंट्स को स्पेशल पावर दीं, जिसके बाद घर में बवाल मच गया. आइए जानते हैं बीते दिन के एपिसोड में क्या-क्या खास हुआ.

शमिता शेट्टी शमिता शेट्टी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:40 AM IST
  • शमिता हुईं शो से बाहर
  • घर में वीआईपी कंटेस्टेंट्स का चला राज
  • हाउस ड्यूटी पर घर में हुआ हंगामा

बिग बॉस 15 में वीआईपी जोन बनने के बाद से शो में ड्रामे का डोज बढ़ता ही जा रहा है. घर में वीआईपी और नॉन वीआईपी कंटेस्टेंट्स के बीच घमासान मचा हुआ है. बिग बॉस ने वीआईपी कंटेस्टेंट्स को स्पेशल पावर दी है, जिसके बाद घर में बवाल मच गया. आइए जानते हैं बीते दिन के एपिसोड में क्या-क्या खास हुआ.

Advertisement

- विशाल की बातों से दुखी हुए करण
बिग बॉस 15 के वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट राकेश बापट तबीयत बिगड़ने की वजह से शो से बाहर हो गए हैं और वो अब शो में वापसी नहीं करेंगे. यह जानने के बाद विशाल अपनी बहन शमिता शेट्टी और राकेश का एक बार फिर से मजाक उड़ाते हुए दिखाई दिए. यह बात करण कुंद्रा को ठीक नहीं लगी. उनका कहना था कि विशाल जिसे बहन कहते हैं उसी की खराब स्थिति में मजाक बना रहे हैं, जिसपर करण काफी इमोशनल दिखे. 

- शमिता हुईं शो से बाहर
राकेश बापट के जाने के बाद शमिता शेट्टी की तबीयत भी खराब हो गई. शमिता को मेडिकल टेस्ट कराने के लिए शो से कुछ दिन के लिए बाहर किया गया है. फिलहाल घर में शमिता की कमी साफ देखी जा सकती है. 

Advertisement

- राजीव ने बिग बॉस से की विशाल की शिकायत
राजीव का मानना है कि विशाल वीआईपी कंटेस्टेंट्स बनना डिजर्व नहीं करते हैं और बस पूरे दिन चिप्स और केक खाते रहते हैं. राजीव स्टोर रूम में कैमरे को देखकर बिग बॉस से विशाल की शिकायत करते हुए नजर आए. राजीव ने बिग बॉस से रिक्वेस्ट की कि वो विशाल के खाने का सामान उन्हें दे दें. 

Rajkummar Rao-Patralekhaa wedding outfits: लाल जोड़े में पत्रलेखा-सिल्क कुर्ते में राजकुमार राव, कपल के वेडिंग आउटफिट पर फिदा हुए फैंस 

दुल्हन बनीं Patralekhaa ने हाथों में नहीं लगाई मेहंदी, इस बंगाली ट्रेडिशन को किया फॉलो 

- राशन पर निशांत-राजीव भिड़े
बिग बॉस में हर दिन ही कंटेस्टेंट्स राशन पर झगड़ते हुए नजर आते हैं. वहीं, बीते दिन प्रतीक की वजह से कुछ आलू खराब हो गए, लेकिन किचन ड्यूटी संभाल रहे निशांत ने उन्हें कुछ नहीं कहा. इसपर राजीव निशांत से भिड़ते दिखे कि अगर उन्होंने ऐसा किया होता तो वो उनपर गुस्सा करते, लेकिन प्रतीक को वो कुछ नहीं कह रहे हैं. घर के राशन को लेकर दोनों के बीच जबरदस्त जुबानी जंग देखने को मिली. 

- बिग बॉस ने VIP कंटेस्टेंट्स को दी स्पेशल पावर
 बिग बॉस ने बीते दिन के एपिसोड में सभी वीआईपी कंटेस्टेंट्स को खास पावर दी. अब बिग बॉस 15 के घर में वीआईपी कंटेस्टेंट्स का राज है. वीआईपी कंटेस्टेंट्स सभी नॉन वीआईपी से पूरे घर का काम करवाएंगे और घर को अपने हिसाब से चलाएंगे. 

Advertisement

- हाउस ड्यूटी पर भिड़े VIP और नॉन वीआईपी कंटेस्टेंट्स
पावर मिलने के बाद वीआईपी कंटेस्टेंट्स ने नॉन वीआईपी कंटेस्टेंट्स को नए तरीके से ड्यूटी दीं. लेकिन नॉन वीआईपी उनकी बातों से सहमत नहीं दिखे और हाउस ड्यूटी के ऊपर घर में बवाल हो गया. दोनों टीमें एक दूसरे से बुरी तरह भिड़ती हुई नजर आईं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement