
बिग बॉस 15 के घर में जबरदस्त ड्रामे और लड़ाई झगड़े देखने को मिल रहे हैं. बिग बॉस का घर 2 ग्रुप्स में बंट चुका है. एक तरफ जहां वीआईपी मेंबर्स घर में अपना राज चलाने के लिए नॉन वीआईपी कंटेस्टेंट्स से भिड़ रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर नॉन वीआईपी भी जबरदस्त तरीके से पलटवार कर रहे हैं.
शो के बीते एपिसोड में इस सीजन की पहली जेल के लिए टास्क किया गया. इस टास्क में वीआईपी कंटेस्टेंट्स आपस में ही भिड़ते दिखे. आइए जानते हैं बीते दिन के एपिसोड में क्या-क्या खास हुआ.
- वीआईपी कंटेस्टेंट्स ने दी नॉन वीआईपी को रैंकिंग
वीआईपी कंटेस्टेंट्स को घर में कई तरह की पावर दी जा रही हैं. बीते दिन के एपिसोड में बिग बॉस ने वीआईपी मेंबर्स को एक कार्य दिया, जिसमें उन्हें नॉन वीआईपी सदस्यों को 1 से 5 के बीच रैंकिंग देनी थी. वीआईपी कंटेस्टेंट्स ने राजीव को 1, नेहा को 2, प्रतीक को 3 और जय को 2 नंबर दिया.
- वीआईपी कंटेस्टेंट्स पर भड़के राजीव
राजीव खुद को 1 नंबर मिलने से काफी ज्यादा भड़क गए, क्योंकि 5 में से 1 मिलना सबसे कम था और राजीव का कहना था कि वो अच्छी रैंकिंग डिजर्व करते हैं. राजीव ने इस बात पर वीआईपी को खूब खरी खोटी सुनाई.
- राशन टास्क में नेहा-तेजस्वी के बीच जुबानी जंग
नॉन वीआईपी कंटेस्टेंट्स को बिग बॉस ने घर के लिए राशन खरीदने का मौका दिया था. सबसे पहले खाने का सामान सिम्बा और राजीव को लेना था. ऐसे में बाकी सभी घरवाले स्टोर रूम के बाहर सिम्बा और राजीव को बता रहे थे कि उन्हें क्या क्या लेना है. तेजस्वी बाहर से दूध के पैकेट लेने की बात कहती हैं, जिसपर उनकी नेहा से लड़ाई हो जाती है और नेहा गुस्सा में तेजस्वी को ब्रेनलेस कह देती हैं.
येलो मोनोकनी में Parineeti Chopra का ग्लैमरस अंदाज, मालदीव ट्रिप को कर रहीं मिस
- करण-तेजस्वी पर भड़के उमर
बिग बॉस ने वीआईपी कंटेस्टेंट्स को एक ओर टास्क दिया, जिसमें उन्हें नॉन वीआईपी सदस्यों की बातें सुनकर किसी एक को जेल में भेजना था. इस टास्क में उमर रियाज अपने बेस्ट फ्रेंड करण कुंद्रा और तेजस्वी पर भड़कते हुए दिखे. उमर का कहना था कि वो दोनों उनकी किसी बात को अहमियत नहीं देते हैं.
- निशांत की हुई तेजस्वी-विशाल से बहस
जेल टास्क में प्रतीक और नेहा आमने-सामने थे. दोनों ने एक दूसरे पर इल्जाम लगाने के बजाए एक दूसरे को सपोर्ट किया. ऐसे में तेजस्वी, करण और विशाल प्रतीक जीतकर सेव करना चाहते थे, लेकिन निशांत का कहना था कि नेहा को सेव होना चाहिए और इस बात पर निशांत तेजस्वी और विशाल से भड़कते हुए दिखाई दिए.