Advertisement

Bigg Boss 15, 20 Jan 2022, Written Updates: Nishant Bhatt ने जीता टिकट टू फिनाले, Rakhi Sawant ने उड़ाया तेजस्वी का मजाक

करण कुंद्रा अपनी गर्लफ्रेंड तेजस्वी प्रकाश को जिताने के लिए प्लानिंग प्लॉटिंग करने में लगे हैं. करण राखी को अपनी बातों में फंसाने की कोशिश में हैं, ताकि एक्ट्रेस को ज्यादा से ज्यादा वोट मिले. करण कुंद्रा अपनी इस स्ट्रैटिजी में कितने कामयाब होंगे? राखी किसके हक में फैसला करेंगी? इसका खुलासा अपकमिंग एपिसोड में होगा.

निशांत भट्ट निशांत भट्ट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 8:57 AM IST
  • निशांत से नाराज हैं शमिता शेट्टी
  • देवोलीना-रश्मि में हुई लड़ाई
  • क्या गेमचेंजर बनेंगी राखी?

बिग बॉस सीजन 15 में एक और कंटेस्टेंट ने टिकट टू फिनाले अपने नाम कर लिया है. शमिता शेट्टी, करण कुंद्रा, राखी सावंत, प्रतीक सहजपाल के बाद वीआईपी रूम में निशांत भट्ट की एंट्री हो चुकी है. शो में अब आखिरी टिकट टू फिनाले के लिए घरवालों में जंग देखने को मिल रही है. जानते हैं बीते एपिसोड में और क्या-क्या धमाल मचा.

Advertisement

तेजस्वी के रोने का राखी ने उड़ाया मजाक
एपिसोड की शुरुआत होती है तेजस्वी प्रकाश के रोने से. क्योंकि अभिजीत ने उनकी सारी गेंदों को गिरा दिया था. दोनों के बीच छीना झपटी हुई थी. अपना टास्क खराब होते देख तेजस्वी रोने लगती हैं. राखी को तेजस्वी का यूं रोना पसंद नहीं आता. वो तेजस्वी से सिंपेथी कार्ड ना खेलने को कहती हैं. राखी को अपना मजाक बनाते देख तेजस्वी नाराज होती हैं.

अभिजीत-देवोलीना की ये कैसी फाइट?
अभिजीत की टास्क के दौरान देवोलीना के साथ झड़प हो जाती है. इस बीच देवोलीना, अभिजीत के हाथ पर काट लेती हैं. इससे आग बबूला होकर अभिजीत देवोलीना को मारने के लिए पत्थर उठाकर दौड़ते हैं. वे देवोलीना को शो से बाहर करने की डिमांड करते हैं. 

Yash से Sanjay Dutt तक: KGF 2 के लिए कितनी फीस चार्ज कर रहे ये स्टार्स?
 

Advertisement

निशांत को मिला टिकट टू फिनाले
तेजस्वी और अभिजीत को हराकर निशांत भट्ट जीतते हैं फिनाले का टिकट. बिग बॉस ने राजीव अदातिया को स्पेशल पावर दी थी या तो वे निशांत को सीधा फिनाले वीक में भेजें या फिर किसी एक वीआईपी मेंबर को डाउनग्रेड कर सकते हैं. राजीव ने निशांत को फिनाले का टिकट दिया.

क्या तेजस्वी से नफरत करती हैं देवोलीना?
टास्क खत्म होने के बाद तेजस्वी अपनी दोस्त रश्मि को बताती हैं कि देवोलीना उनसे नफरत करती हैं. देवोलीना ने ही अभिजीत से उनकी बास्केट फाड़ने को कहा था.

निशांत से खफा हैं शमिता शेट्टी
शमिता शेट्टी, प्रतीक सहजपाल से बात करते हुए बताती हैं कि वो निशांत भट्ट से नाराज हैं. निशांत के रवैये ने शमिता को ठेस पहुंचाई है. शमिता ने निशांत को सेल्फ ऑब्सेस्ड और फेक बताया है.

जब स्टार किड्स की लव लाइफ पर उड़ी अफवाह, कोई बोला सच, किसी ने साधी चुप्पी
 

किसे मिलेगी टिकट टू फिनाले की आखिरी दावेदारी?
तेजस्वी प्रकाश, रश्मि देसाई, अभिजीत बिचुकले, देवोलीना को टिकट टू फिनाले में अपनी जगह बनाने का आखिरी मौका मिला है. घरवालों को एक टास्क दिया गया है जिसमें तेजस्वी को जिताने के लिए करण कुंद्रा तिगड़म लगाते दिखे. जिसकी बदौलत तेजस्वी के ये टास्क जीतने के काफी ज्यादा चांस नजर आते हैं.

Advertisement

राखी को मैन्युपलेट कर रहे करण
करण कुंद्रा अपनी गर्लफ्रेंड तेजस्वी प्रकाश को जिताने के लिए प्लानिंग प्लॉटिंग करने में लगे हैं. करण राखी को अपनी बातों में फंसाने की कोशिश में हैं, ताकि एक्ट्रेस को ज्यादा से ज्यादा वोट मिले. करण कुंद्रा अपनी इस स्ट्रैटिजी में कितने कामयाब होंगे? राखी किसके हक में फैसला करेंगी? इसका खुलासा अपकमिंग एपिसोड में होगा.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement