Advertisement

Bigg Boss 15, 22 Nov Written Updates: प्रतीक-करण के बीच हुई धक्का-मुक्की, भारती-हर्ष ने बीच में छोड़ा शो

Bigg Boss 15, 22 Nov Written Updates: शो में कंटेस्टेंट्स को मीडिया के तीखे सवालों का सामना करना पड़ रहा है. मीडिया के निशाने पर सबसे ज्यादा तेजस्वी प्रकाश नजर आ रही हैं. आइए जानते हैं बीते दिन के एपिसोड में क्या-क्या खास हुआ. 

प्रतीक सहजपाल और करण कुंद्रा प्रतीक सहजपाल और करण कुंद्रा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:20 AM IST
  • सलमान ने घरवालों की दी शॉकिंग न्यूज
  • भारती की सलमान संग मस्ती
  • करण- प्रतीक आपस में भिड़े

बिग बॉस 15 जीतने और टॉप 5 में अपनी जगह पक्की करने के लिए कंटेस्टेंट्स ने अपनी कमर कस ली है. वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने अनाउंसमेंट की कि शो में सिर्फ टॉप 5 रह जाएंगे. सलमान की इस घोषणा ने घरवालों की टेंशन बढ़ा दी है. वहीं शो में कंटेस्टेंट्स को मीडिया के तीखे सवालों का सामना करना पड़ रहा है. मीडिया के निशाने पर सबसे ज्यादा तेजस्वी प्रकाश नजर आ रही हैं. आइए जानते हैं बीते दिन के एपिसोड में क्या-क्या खास हुआ. 

Advertisement

- घरवालों ने बताया कौन पास-कौन फेल
सलमान खान ने टॉप कंटेस्टेंट्स की अहम घोषणा करते हुए घरवालों को एक टास्क भी दिया. इस टास्क में उन्हें बताना था शो में कौन रहने लायक है और कौन नहीं. ज्यादातर घरवालों ने सिम्बा नागपाल को फेल किया. 

- भारती की सलमान संग मस्ती
बीते दिन शो में भारती सिंह और उनके हसबैंड हर्ष, भारती के यूट्यूब चैनल का प्रमोशन करने शो में आए. यहां भारती ने हमेशा की तरह ऑडियंस को अपने खास अंदाज से खूब हंसाया और सलमान खान संग भी डांस किया और ढेर सारी मस्ती की. 

- शो में आए जॉन अब्राहम और दिव्या खोसला कुमार
बीते दिन के एपिसोड में बॉलीवुड के मोस्ट फेवरेट एक्टर जॉन अब्राहम और दिव्या खोसला कुमार अपनी फिल्म प्रमोट करने आए. सलमान ने शो में जॉन का खास अंदाज में स्वागत किया और उनके साथ काफी मस्ती भी की. 

Advertisement

Bigg Boss 15 में बड़ा ट्विस्ट, मीडिया चुनेगी बॉटम 6 कंटेस्टेंट्स, खत्म किया VIP जोन 

 मांग में सिंदूर-हाथ में चूड़ा, पगफेरे के लिए पिंक साड़ी में मायके पहुंचीं Shraddha Arya 

- भारती- हर्ष ने घरवालों संग की मस्ती
भारती और हर्ष ने बिग बॉस के घर में एंट्री की और घरवालों संग भी खूब सारी मस्ती की. इसके बाद दोनों ने घरवालों से कई टास्क भी करवाए, जिन्हें घरवाले भी एन्जॉय करते हुए नजर आए. 

- करण- प्रतीक के बीच धक्का-मुक्की
भारती और हर्ष घरवालों से एक दूसरा टास्क कराते हैं. इस टास्क के दौरान प्रतीक सहजपाल और करण कुंद्रा के बीच जबरदस्त जुबानी जंग हो जाती और देखते ही देखते दोनों धक्का- मुक्की पर उतरे आते हैं. 

- करण-प्रतीक की लड़ाई देख बीच शो से बाहर गए हर्ष और भारती
भारती और हर्ष के सामने हुई कऱण और प्रतीक के बीच की जबरदस्त लड़ाई थमने का नाम ही नहीं लेती है. सभी घरवाले उन्हें संभालने की कोशिश करते हैं लेकिन वो किसी के काबू में नहीं आते हैं. करण और प्रतीक को बुरी तरह लड़ता देखकर भारती और हर्ष बीच शो से ही चले जाते हैं. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement