
Bigg Boss 15, 23 Dec 2021 Written Updates: जैसे-जैसे शो फिनाले की ओर आगे बढ़ रहा है घर में बने रिश्ते उलझते दिखाई दे रहे हैं. बिग बॉस हाउस अब दो गुटों में बंट चुका है. एक ग्रुप राखी सावंत, देवोलीना भट्टाचार्या, प्रतीक और तेजस्वी का है. वहीं दूसरे ग्रुप में करण कुंद्रा, उमर रियाज, रश्मि देसाई, निशांत और शमिता शेट्टी हैं. फिनाले के करीब पहुंचते ही निशांत और प्रतीक की दोस्ती में दरार आ चुकी हैं. वहीं करण कुंद्रा और तेजस्वी का रिश्ता भी बिगड़ता दिखाई दे रहा है. आइए जानते हैं बीते दिन के एपिसोड में क्या-क्या खास हुआ.
-राखी सावंत ने टास्क में की चीटिंग
टिकट टू फिनाले टास्क के दौरान राखी सावंत, देवोलीना के साथ मिल कर तेजस्वी को जीताने की कोशिश कर रहीं थीं. अंत में टास्क की विनर शमिता शेट्टी थीं, लेकिन राखी ने सबकुछ देख कर भी अनदेखा कर दिया. पहले हर किसी ने राखी को समझाने की कोशिश की, लेकिन वो देवोलीना को विनर बना चुकी थीं. राखी का रवैया देख गुस्से में आकर शमिता, राखी को धक्का दे देती हैं. इसके बाद शुरु होता है राखी का असली नाटक.
Exclusive: किसने रणवीर सिंह को दिया कपिल देव का लुक? इस शख्स के घंटों की मेहनत है 83
-तेजस्वी के लिये निकले करण के आंसू
तेजस्वी को पता है कि देवोलीना और राखी टास्क में चीटिंग में कर रही हैं. इसके बावजूद वो उनके साथ खेलती हुई दिखीं. तेजस्वी की ये हरकत उनके बॉयफ्रेंड करण को बिल्कुल रास नहीं है. इस वजह से दोनों के बीच काफी लड़ाई भी हुई, लेकिन फिर भी तेजस्वी ने टास्क में अपने कदम पीछे नहीं हटाये. वो करण के खिलाफ जाकर देवोलीना और राखी के साथ खड़ी दिखाई दीं. तेजस्वी के इस रुख से करण कुंद्रा इतने दुखी हुए कि निशांत के सामने उनकी आंखों से आंसू निकल आये.
83 स्क्रीनिंग: मोहिंदर अमरनाथ ने साकिब सलीम को दी अपनी लकी लाल रुमाल, खुशी से लगाया गले
-बिग बॉस रद्द किया टास्क
टास्क के दौरान मचे कोहराम के बाद बिग बॉस ने सभी घरवालों को फटकार लगाते हुए कहा कि बिग बॉस के इतिहास में कभी भी ऐसी स्थिति नहीं हुई, जब ये खेल बिग बॉस के खिलाफ गया हो. बिग बॉस कहते हैं कि आप सभी के पास फिनाले तक पहुंचने का मौका था, लेकिन आप लोग टास्क रद्द करा देते हैं. इसके बाद बिग बॉस ने टास्क रद्द होने की घोषणा की.
इस तरह से एक बार फिर बिग बॉस द्वारा दिया गया टास्क पूरा नहीं हो पाता. अब देखते हैं कि आने वाले एपिसोड में अगला टास्क किस-किस की आंखों में आंसू लाता है.