Advertisement

Bigg Boss 15, 30 Dec 2021 Written Updates: राखी ने रश्मि के तलाक पर किया सवाल, उमर ने जाहिर की अपनी फीलिंग्स

टास्क जीतने के बाद रश्मि, करण और तेजस्वी को उनके बदले किसी को नॉमिनेट करना था. सबसे पहले तेजस्वी ने अपने बदले शमिता को नॉमिनेट किया. इसके बाद रश्मि ने नॉमिनेशन में देवोलीना का नाम लिया. वहीं करण कुंद्रा ने अपनी जगह प्रतीक सहजपाल का नाम लिया.

राखी सवांत, रश्मि देसाई राखी सवांत, रश्मि देसाई
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:31 AM IST
  • राखी के सवाल पर रोईं रश्मि
  • रश्मि को पसंद करते हैं उमर
  • देवोलीना, प्रतीक, अभिजीत, शमिता-उमर हुए नॉमिनेट

Bigg Boss 15, 30 Dec 2021 Written Updates: बिग बॉस 15 अपने फिनाले के बेहद करीब पहुंच चुका है. ऐसे में हर सदस्य अब अपने लिये खेल रहा है. फिनाले की रेस में आगे निकलने के लिये घरवाले एक-दूसरे पर हावी हो रहे हैं. कोई दोस्त से दुश्मन बन रहा है, तो दुश्मन से दोस्त. आइए जानते हैं बीते दिन के एपिसोड में क्या- क्या खास हुआ. 

Advertisement

-रश्मि, करण, तेजस्वी ने जीता टास्क 
बार-बार टास्क रद्द होने की वजह से बिग बॉस ने परेशान होकर घरवालों को सजा सुनाई थी. इसके बाद बिग बॉस ने लोगों को फिनाले तक पहुंचने के लिये नहीं, बल्कि घर से बेघर होने के लिये टास्क दिया. घरवालों के सारे टॉर्चर सह कर रश्मि देसाई, करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश टास्क के विनर बने. 

Bharti Singh ने पैपराजी को बनाया मामा, बताया कब घर में आएगा नन्हा मेहमान?

-ये सदस्य हुए नॉमिनेट 
टास्क जीतने के बाद रश्मि, करण और तेजस्वी को उनके बदले किसी को नॉमिनेट करना था. सबसे पहले तेजस्वी ने अपने बदले शमिता को नॉमिनेट किया. इसके बाद रश्मि ने नॉमिनेशन में देवोलीना का नाम लिया. वहीं करण कुंद्रा ने अपनी जगह प्रतीक सहजपाल का नाम लिया. इस तरह इस हफ्ते उमर रियाज, देवोलीना, प्रतीक, शमिता शेट्टी और अभिजीत बिचुकले घर से बेघर होने के लिये नॉमिनेटेड हैं. 

Advertisement

समंदर में लगाई डुबकी, ATV बाइक की सवारी, ये हैं Sara Ali Khan के 2021 के बेस्ट मोमेंट्स

-राखी के सवाल ने रश्मि को किया परेशान 
देवोलीना को छोड़ कर राखी सावंत रश्मि के नजदीक आती दिख रही हैं. रश्मि देसाई और राखी सावंत में अच्छी बातचीत होने लगी है. इसलिये बातों-बातों में राखी सावंत ने रश्मि देसाई से उनके और नंदीश संधू के तलाक की वजह पूछ ली. रश्मि ने राखी के इस सवाल का जवाब नहीं दिया और इसके बाद वो पूल के पास बैठकर रोती दिखीं. 

वहीं रश्मि को परेशान देख कर उमर उन्हें समझाने की कोशिश करते हैं. इसके साथ ही ये भी कहते हैं कि मैं तुम्हें पसंद करता हूं. पर असल में ये रिश्ता क्या है, वो घर के बाहर जाकर ही पता चलेगा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement