Advertisement

Bigg Boss 15, 30 Nov 2021 Written Updates: अभिजीत बिचुकले ने ली वाइल्ड कार्ड एंट्री, राजीव संग भिड़ीं राखी सावंत

Bigg Boss 15, 30 Nov 2021 Written Updates: वीआईपी बनकर घर में आए वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स अपनी पावर का बखूबी इस्तेमाल करके घर में राज कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर बीते दिन के एपिसोड में शो में एक नई वाइल्ड कार्ड एंट्री भी हो गई है. आइए जानते हैं बीते दिन के एपिसोड में क्या-क्या खास हुआ.

अभिजीत बिचुकले अभिजीत बिचुकले
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:22 AM IST
  • अभिजीत बिचुकले ने ली वाइल्ड कार्ड एंट्री
  • रश्मि-प्रतीक के बीच हुई लड़ाई
  • राजीव पर भड़कीं राखी

बिग बॉस 15 में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स के आने से घर एक बार फिर से चहकने लगा है. शो में राखी सावंत और उनके पति रितेश घरावालों पर भारी पड़ते हुए नजर आ रहे हैं. वीआईपी बनकर घर में आए वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स अपनी पावर का बखूबी इस्तेमाल करके घर में राज कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर बीते दिन के एपिसोड में शो में एक नई वाइल्ड कार्ड एंट्री भी हो गई है. आइए जानते हैं बीते दिन के एपिसोड में क्या-क्या खास हुआ.

Advertisement

- रितेश ने बताया करण उन्हें लगते हैं फेक
राखी सावंत के पति रितेश ने जब से बिग बॉस के घर में एंट्री ली है वो करण कुंद्रा को खुलकर चैलेंज कर रहे हैं. रितेश को करण कुंद्रा और तेजस्वी का रिश्ता फेक लगता है. बीते दिन के एपिसोड में रितेश ने देवोलीना से कहा कि उन्हें करण का पास्ट पता है कि वो कितनी लड़कियों के साथ रह चुके हैं और तेजस्वी के साथ उनका लव उन्हें फेक लगता है. 

- हाउस ड्यूटी पर रश्मि-प्रतीक की लड़ाई
बीते दिन के एपिसोड में सभी वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स घरवालों को हाउस ड्यूटी बांटते हुए नजर आए. लेकिन इस दौरान प्रतीक और रश्मि के बीच जबरदस्त लड़ाई हो गई. प्रतीक का कहना था कि वो सिर्फ चॉपिंग करेंगे, जबकि रश्मि चाहती थीं की वो चॉपिंग के साथ लिविंग रूम भी साफ करें. इस बात पर दोनों के बीच जरबदस्त लड़ाई देखने को मिली. 

Advertisement

- विश्व सुंदरी ने की राखी सावंत से बात
शो में कई दिनों के बाद विश्व सुंदरी ने किसी कंटेस्टेंट से बात की. विश्व सुंदरी ने बात करने के लिए राखी सावंत को चुना. राखी से बात करते हुए विश्व सुंदरी ने उनसे घर का हाल भी पूछा.

दीपिका कक्कड़ से गिन्नी चतरथ तक, सास के साथ कैसे हैं टीवी के इन सेलेब्स के रिश्ते

Salman Khan को पुलिस के रोल में कौन लगता है बेस्ट? सुपरस्टार ने लिया बेहद खास नाम 

- राजीव पर भड़कीं राखी
राखी सावंत ने घर में आते ही अपना गेम ऑन कर दिया है. बीते दिन के एपिसोड में वो राजीव से भिड़ती हुई नजर आईं. राखी ने राजीव पर आरोप लगाया कि वो खाना बनाते समय थूकते हैं, इसलिए वो राजीव को किचन ड्यूटी से निकालना चाहती हैं. खाना बनाने को लेकर राजीव और राखी के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली.

- घर में अभिजीत की वाइल्ड कार्ड एंट्री
बिग बॉस के घर में एक ओर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री हो गई है और वो हैं अभिजीत बिचुकले. घर में एंट्री करते ही उन्होंने उमर रियाज के बेड पर कब्जा करने की कोशिश की. लेकिन उमर भी उनके सामने दबे नहीं और बेड देने से साफ इनकार कर दिया. 

Advertisement

- उमर पर भड़के राखी के पति
उमर राखी से बात कर रहे होते हैं, लेकिन राखी के पति रितेश को उमर की कोई बात अच्छी नहीं लगती है और उमर रियाज पर भड़क जाते हैं और उन्हें खूब खरी खोटी सुनाते हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement