Advertisement

Bigg Boss 15, 8 Dec 2021 Written Updates: टिकट-टू-फिनाले टास्क ने बढ़ाईं करण-तेजस्वी के बीच दूरियां, फाइनलिस्ट बनने की रेस से बाहर रितेश-अभिजीत

Bigg Boss 15, 8 Dec 2021 Written Updates: इन दिनों शो में टिकट-टू-फिनाले टास्क चल रहा है. इस टास्क में वाइल्ड कार्ड्स और घरवाले आमने सामने हैं. टास्क के पहले-दूसरे राउंड में अभिजीत और रितेश फाइनलिस्ट बनने की रेस से बाहर हो गए हैं.

करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:17 AM IST
  • तेजस्वी-करण के बीच आईं दूरियां
  • अभिजीत पर भड़कीं देवोलीना
  • फाइनलिस्ट बनने की रेस से बाहर रितेश-अभिजीत

बिग बॉस 15 हर गुजरते दिन के साथ इंटेंस होता जा रहा है. शो में फिनाले वीक में अपनी जगह बनाने के लिए कंटेस्टेंट्स कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इन दिनों शो में टिकट-टू-फिनाले टास्क चल रहा है. इस टास्क में वाइल्ड कार्ड्स और घरवाले आमने सामने हैं. टास्क के पहले-दूसरे राउंड में अभिजीत और रितेश फाइनलिस्ट बनने की रेस से बाहर हो गए हैं. आइए जानते हैं बीते दिन के एपिसोड में क्या-क्या खास हुआ. 

Advertisement

- टिकट-टू-फिनाले टास्क परफॉर्म कर रहे कंटेस्टेंट्स
बीते दिन के एपिसोड की शुरुआत टिकट-टू-फिनाले टास्क से हुई. फिनाले वीक में अपनी जगह पक्की करने के लिए घरवाले शिद्दत से टास्क परफॉर्म कर रहे हैं. इस टास्क में किसी एक घरवाले को हर राउंड में जीताने की जिम्मेदारी वाइल्ड कार्ड्स पर है. लेकिन पहले राउंड में देवोलीना ने किसी को भी विनर मानने से इनकार कर दिया.

- फाइनलिस्ट बनने की रेस से बाहर अभिजीत
देवोलीना के घरवालों में से किसी को विनर ना मानने पर बिग बॉस ने एक नए ट्विस्ट की घोषणा की. बिग बॉस ने कहा कि कोई भी राउंड रद्द नहीं होगा. घरवालों में से कोई विनर नहीं बना तो वाइल्ड कार्ड ही आपसी सहमति से किसी एक वीआईपी को फिनाले वीक में जाने से बाहर करेंगे. इसके बाद वीआईपी ने बहुमत से अभिजीत को फाइनलिस्ट बनने की रेस से पहले राउंड में ही बाहर कर दिया. 

Advertisement

बॉलीवुड की वो शादियां, जिनमें A-लिस्टर्स को नहीं मिला न्योता, नहीं दिखे खान्स-कपूर्स 

तो क्या इस वजह से Katrina Kaif ने नहीं किया Vicky Kaushal संग रिश्ता ऑफिशियल? 

- अभिजीत पर भड़कीं देवोलीना
अभिजीत इस बात से गुस्सा हो जाते हैं कि सभी वीआईपी ने मिलकर उन्हें फाइनलिस्ट बनने की रेस से बाहर किया. इस बात को लेकर वो देवोलीना पर भड़कते हुए नजर आए. अभिजीत की बातें सुनकर देवोलीना भी काफी भड़क गईं और उन्होंने अभिजीत को खूब-खरी खोटी सुनाई. 

- टास्क में करण-तेजस्वी के रिश्ते में दरार
टास्क में करण कुंद्रा और तेजस्वी के बीच दूरियां आती दिखाई दीं. करण को लगा कि तेजस्वी प्रतीक और निशांत के साथ मिलकर प्लानिंग कर रही हैं, जो उन्हें पसंद नहीं आया. तेजस्वी से नाराज होकर करण ने अपनी लेडी लव तेजस्वी को ही राउंड जीतने की रेस से बाहर कर दिया. 

- अभिजीत को गाली देकर रोईं देवोलीना
देवोलीना ने लड़ाई में अभिजीत को गाली दी थी और बाद में वो इस बात पर रोती हुई नजर आईं. देवोलीना ने अभिजीत से बाद में इसके लिए माफी भी मांगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement